केंद्र सरकार SIR पर चर्चा को तैयार लेकिन टाइमलाइन पर विपक्ष ना दे जोर, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में गतिरोध पर दिया बयान

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह दबाव डालकर चर्चा नहीं कराई जा सकती. रिजिजू ने कहा कि सरकार पहले ही इस मामले पर 'कंसल्टेशन प्रक्रिया' शुरू कर चुकी है.

Anuj

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. विपक्ष SIR मुद्दे पर तुरंत चर्चा कराने की मांग पर जोर दे रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण और तुरंत ध्यान देने वाला मामला है, इसलिए इस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए.

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह दबाव डालकर चर्चा नहीं कराई जा सकती. रिजिजू ने कहा कि सरकार पहले ही इस मामले पर 'कंसल्टेशन प्रक्रिया' शुरू कर चुकी है.

जितने भी सवाल उठ रहे हैं, चुनाव आयोग किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा है और सरकार खुलकर आयोग का बचाव कर रही है. यह लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने और तानाशाही स्थापित करने की साजिश है. हम यह कतई नहीं होने देंगे.