Karur Rally Stampede: 'मृतकों के परिजन को 20 लाख और घायलों को 2 लाख...', विजय ने पोस्ट कर किया आर्थिक मदद का ऐलान
Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में TVK रैली में भगदड़ से 40 लोगों की मौत हो गई. एक्टर और पार्टी प्रमुख विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की. पीएम मोदी और सीएम स्टालिन ने भी राहत राशि का ऐलान किया. घटना की जांच के लिए आयोग गठित किया गया है.
Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को TVK पार्टी की रैली में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना ने पूरे राज्य और देश को गहरे सदमे में डाल दिया है.
फिल्म स्टार और टीवीके प्रमुख विजय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक मदद की घोषणा की. विजय ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें वह 20-20 लाख रुपये की सहायता देंगे. इसके साथ ही, घायल हुए करीब 100 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा घोषित किया. पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
सीएम एम.के. स्टालिन ने दिए जांच के आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस त्रासदी को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक रैली से जुड़ी दुर्घटना बताया. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की. साथ ही, उन्होंने घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया.
और पढ़ें
- LoC infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
- "ये पुलवामा में सिंदूर उजड़ चुकी वीरांगनाओं का अपमान है...", भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल को लेकर संजय राउत का विवादित बयान
- Bhagat Singh Jayanti: जो हंसते-हंसते चढ़ गए फांसी उन्हें किससे लगता था डर? शहीद भगत सिंह से जुड़ी अनसुनी कहानी जिससे दुनिया अनजान