जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा में मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकवादी ढेर
Bandipora Terrorist Encounter: बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नौशहरा नारद के पास नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
Bandipora Terrorist Encounter: भारतीय सेना देश की सीमा की रक्षा करती है जिससे भारत में कोई भी दुश्मन घुसपैठ न कर सके. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया जाता है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक और कोशिश की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से पहले गोलीबारी की गई, जिससे हमारे सैनिक सतर्क हो गए. इसके बाद जब कुछ आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तो सेना ने उन्हें रोक दिया. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकवादी छुपा न हो.
सेना को मिली थी घुसपैठ की सूचना:
बता दें कि सेना को पहले से ही घुसपैठ की सूचना मिल गई थी, इसलिए ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया. कुछ दिन पहले उरी सेक्टर में भी ऐसी ही कोशिश हुई थी, लेकिन सेना ने वहां भी आतंकियों के इरादे नाकाम कर दिए. फिलहाल सेना दोनों इलाकों में अलर्ट है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस महीने की शुरुआत में, ऑपरेशन अखल के तहत आतंकवाद-रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया, जिससे उस अभियान में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या छह हो गई. वहीं, 2 अगस्त कोॉ सुरक्षा बलों ने अखल वन क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना कोआतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद, यह अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था.
और पढ़ें
- मौसम विभाग ने 20 राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरेंसे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- अहमदाबाद के निकोल एक्सटेंशन में बड़ा हादसा, इमारत की छत ढही, 5 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- ट्रंप के 50% टैरिफ का बहिष्कार, LPU के चांसलर ने यूनिवर्सिटी परिसर में अमेरिकी पेय पदार्थों पर लगाया प्रतिबंध