जम्मू बॉर्डर पर BSF ने दबोचा जैश का आतंकी अब्दुल खालिद, बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम

जम्मू के परगवाल सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी अब्दुल खालिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार-गोला बारूद बरामद हुए और बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई.

social media
Kuldeep Sharma

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. परगवाल सेक्टर में अंधेरे की आड़ में घुसपैठ कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल खालिक को बीएसएफ ने जिंदा दबोच लिया है.

उसके पास से अत्याधुनिक हथियार और गोलियां मिली हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि वह 2021 में पीओके गया था और अब किसी बड़ी वारदात की योजना के साथ लौट रहा था. पकड़ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

शुक्रवार तड़के परगवाल सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध हलचल देख तुरंत कार्रवाई की. अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार कर रहा आतंकी जैसे ही भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आतंकी की पहचान राजौरी जिले के दरहाल निवासी अब्दुल खालिक के रूप में हुई. शुरुआती पूछताछ से संकेत मिला कि वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और किसी बड़ी आतंकी कार्रवाई की योजना के तहत भेजा गया था.

हथियारों के साथ बड़ा खुलासा

खालिक की तलाशी में बीएसएफ को एक एमपी-5 राइफल, एक मैगजीन, दस गोलियां और एक खाली ड्रम मैगजीन मिली. ये हथियार इंगित करते हैं कि उसे प्रशिक्षित आतंकी के रूप में भेजा गया था. अधिकारियों का कहना है कि वह 2021 में गुलाम कश्मीर गया था और वहीं से उसे दोबारा आतंक फैलाने के लिए तैयार किया गया. बरामद हथियार उसके इरादों की गंभीरता और मिशन की गहराई को दिखाते हैं.

जैश की बड़ी साजिश का इनपुट पहले ही मिला था

सुरक्षा एजेंसियों को दो दिन पहले ही सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद की संदिग्ध गतिविधियों का इनपुट मिला था. रिपोर्ट के अनुसार, जैश आतंकियों का एक बड़ा ग्रुप भारतीय सीमा में भेजने की तैयारी कर रहा था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ाई और निगरानी तंत्र मजबूत किया. बीएसएफ को पाकिस्तानी इलाके में कई सक्रिय लांच पैडों की जानकारी भी मिली है, जिनका इस्तेमाल आतंकियों को भेजने के लिए किया जा रहा है.

70 से अधिक लॉन्चपैड सक्रिय होने की चेतावनी

खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पार 70 से अधिक आतंकवादी लांचपैड सक्रिय कर दिए हैं. सियालकोट और जफरवाल जैसे इलाकों में 12 के करीब ऐसे ठिकाने हैं. वहीं जम्मू संभाग के सामने एलओसी के पार लगभग 60 लांचपैड सक्रिय बताए जा रहे हैं. इन लांचपैडों से लगातार आतंकियों को घुसपैठ के लिए भेजने की कोशिशें जारी हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त रणनीति

बढ़ते खतरों को देखते हुए सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रणनीति पर काम कर रही है. सीमा क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज किए गए हैं और स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. कई उच्च-स्तरीय बैठकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है. अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.