IPL 2026

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा पर सियासी संग्राम, बीजेपी बोली- TMC की नस्लवादी राजनीति का संकेत

Sandeshkhali Violence: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखाली रेप विक्टिम को लेकर TMC पर बड़ा हमला बोला है. वहीं बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी 30 अन्य विधायकों के साथ संदेशखली का दौरा करने वाले है.

India Daily Live

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC विधायक नारायण गोस्वामी पर जमकर हमला बोला है. दरअसल TMC विधायक ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव की महिलाओं की शारीरिक बनावट और रंग-रूप पर टिप्पणी किया था. स्थानीय महिलाएं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाजहां शेख और उनके सहयोगियों की ओर से उनके खिलाफ किए गए कथित अत्याचारों को लेकर आंदोलन कर रही हैं. 

बीते कुछ दिन पहले टीएमसी के नारायण गोस्वामी ने विवादित बयान देते हुए कहा था "संदेशखाली की आदिवासी या जनजातीय महिलाओं को उनके शरीर और रंग से पहचाना जा सकता है. कैमरे के सामने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं निष्पक्ष हैं. क्या हम अनुमान लगा सकते हैं कि वे स्थानीय आदिवासी हैं?"

लॉकेट चटर्जी का TMC पर बड़ा हमला 

TMC विधायक नारायण गोस्वामी के इस बयान पर लॉकेट चटर्जी ने एक्स पर लिखा "बेहद शर्मनाक और अपमानजनक! टीएमसी विधायक नारायण गोस्वामी ने संदेशखाली की महिलाओं पर जो अभद्र टिप्पणी की है, वह उनकी गंदी मानसिकता को दिखाता है. आदिवासी समुदाय और महिलाओं को उनकी शारीरिक संरचना और त्वचा के रंग के आधार पर कमतर आंकना पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की विकृत और नस्लवादी राजनीति का संकेत है."

संदेशखाली में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

बीजेपी विधायक और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी विरोध प्रदर्शन करने के लिए 30 अन्य विधायकों के साथ संदेशखली का दौरा करने वाले है. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बालूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.