Year Ender Trends 2024: भारत में लोगों ने पिज्जा खाना छोड़ा! Zomato के ऑर्डर में 20 फीसदी की गिरावट

जोमैटो की 2024 की रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया कि बिरयानी का भारतीयों के दिलों पर राज लगातार कायम है, जबकि पिज्जा की लोकप्रियता में कुछ कमी आई है. हालांकि, खाने के ऑर्डर का पैटर्न और भारतीयों के खाने के शौक में लगातार बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं.

Imran Khan claims
X@dominos

Zomato 2024 Year-End Report: जोमैटो ने साल 2024 के अंत में अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारतीयों के खाने की आदतों पर कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 8 सालों की तरह, बिरयानी ने इस बार भी सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की और जोमैटो पर 2024 में 9 करोड़ से ज्यादा बिरयानी ऑर्डर किए गए. वहीं, पिज्जा ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, जिसके लिए 5.8 करोड़ ऑर्डर किए गए. हालांकि, जोमैटो के आंकड़े बताते हैं कि 2024 में बिरयानी और पिज्जा दोनों की बिक्री में 2023 के मुकाबले मामूली गिरावट आई है.

Zomato के अनुसार, भारतीयों ने 2023 में कुल 10,09,80,615 बिरयानी ऑर्डर किए थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 9,13,99,110 हो गई. इसका मतलब है कि एक साल में लगभग 95 लाख बिरयानी ऑर्डर कम हुए हैं. इसी तरह, पिज्जा की बिक्री में भी गिरावट आई. 2023 में कुल 7,45,30,036 पिज्जा ऑर्डर किए गए थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 5,84,46,908 हो गई, जो कि लगभग 1.6 करोड़ कम है. इस तरह, पिज्जा की बिक्री में 20% से ज्यादा की गिरावट आई है.

डोसा ने पिज्जा को पीछे छोड़ा

स्विगी के आंकड़े ने कुछ और दिलचस्प जानकारी शेयर की है. स्विग्गी के अनुसार, पिज्जा नहीं, बल्कि डोसा 2024 में दूसरा सबसे लोकप्रिय डिश था, जिसे 2.3 करोड़ बार ऑर्डर किया गया. इसका मतलब है कि पिज्जा के मुकाबले डोसा भारतीयों के बीच अधिक पसंद किया गया, जो एक नई बदलाव को दर्शाता है.

बिरयानी का दबदबा जारी

इसके बावजूद, Zomato और Swiggy दोनों पर बिरयानी ने अपनी बादशाहत कायम रखी. Zomato पर हर सेकंड 3 बिरयानी ऑर्डर की जाती थी, जबकि स्विग्गी पर हर सेकंड 2 से ज्यादा बिरयानी ऑर्डर की जाती थीं. इसका मतलब है कि बिरयानी भारतीय घरों में सबसे पसंदीदा और लगातार ऑर्डर होने वाला डिश बनी रही.

Zomato के 2024 के सालाना रिपोर्ट में कुछ और दिलचस्प बातें भी सामने आईं. एक ग्राहक ने ट्रेन में 120 मंचूरियन कॉम्बो का ऑर्डर किया, ताकि पूरी बोगी को खाना खिला सके! यह दिखाता है कि भारतीयों में मेहमाननवाजी का कितना प्यार है.

Zomato की रिपोर्ट में सामने आए दिलचस्प खुलासे

Zomato की रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. एक बेंगलुरु के ग्राहक ने एक ही बिल पर ₹5 लाख से अधिक खर्च किए, जब वह बाहर खाना खाने गए थे. यह आंकड़ा किसी भी भारतीय खाद्य प्रेमी के लिए हैरान करने वाला है और यह भी दिखाता है कि भारतीय खाने के शौकिन किस हद तक जा सकते हैं.

India Daily