India-France Rafale Deal: भारतीय नौसेना को मिलेगा राफेल का दम, 63,000 करोड़ का सौदा मंजूर

India-France Rafale Deal: रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है, जिसकी लागत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी.

Social Media
Ritu Sharma

India-France Rafale Deal: भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने इस सौदे को हरी झंडी दे दी है. इस डील की कीमत करीब 63,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे आधिकारिक रूप से अंतिम रूप देने की उम्मीद है.

22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर जेट होंगे शामिल

बता दें कि इस सौदे के तहत भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन जेट मिलेंगे. इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, मेंटेनेंस, नौसैनिकों की ट्रेनिंग और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ऑफसेट एग्रीमेंट भी शामिल है.

आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य पर होगी तैनाती

वहीं राफेल मरीन जेट को विशेष तौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेशनों के लिए डिजाइन किया गया है. ये आधुनिक एवियोनिक्स, हथियार प्रणालियों और दमदार एयरफ्रेम से लैस होंगे. इन जेट्स को INS Vikrant और INS Vikramaditya पर तैनात किया जाएगा, जहां ये पुराने हो चुके मिग-29K की जगह लेंगे.

पहली डिलीवरी 2029 तक, पूरा बेड़ा 2031 तक होगा शामिल

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, राफेल मरीन की डिलीवरी अगले चार सालों में शुरू होगी. पहला बैच 2029 के आखिर तक भारत पहुंच सकता है और 2031 तक सभी जेट्स नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे.

STOBAR तकनीक के लिए खास डिजाइन

इसके अलावा, राफेल मरीन में शॉर्ट टेक-ऑफ बट अरेस्टेड रिकवरी (STOBAR) जैसी तकनीक के लिए मजबूत लैंडिंग गियर और अरेस्टर हुक्स लगे हैं, जिससे ये भारतीय नौसेना के कैरियर पर आसानी से टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकेंगे.