समुद्री सीमा पर ICG की बड़ी कार्रवाई, समुद्र के बीच पकड़ी सुपारी की बड़ी खेप, 14 मछुआरे गिरफ्तार
इंडियन कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध माल ले जा रही भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव ‘मा बसंती’ से बड़ी खेप बरामद की है. जिसमें जांच के दौरान ‘मा बसंती’ नाव पर लगभग 400 से 450 बोरे पाए गए, जिनमें सुपारी (बेटल नट्स) होने का शक है. फिलहाल,जांच-पड़ताल चल रही है.
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने (गुरुवार 10 अप्रैल 2025) को समंदर में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, समुद्री क्षेत्र में एक चतुराई भरी और सटीक ऑपरेशन के तहत संदिग्ध माल ले जा रही भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव ‘मा बसंती’ जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या (IND-WB-DS-MM-10023) को पकड़ा है. बता दें कि, यह कार्रवाई सागर लाइट से लगभग 72 नॉटिकल मील दूर, भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone - EEZ) में की गई.
तटरक्षक बल ने मछली पकड़ने वाली नाव ‘मा बसंती’ की छानबीन के दौरान नाव से करीब 400 से 450 बोरे बरामद किए है. जिनमें सुपारी (बेटल नट्स) होने का शक जताया जा रहा है. साथ ही हर बोरे का वजन करीब 50 से 60 किलोग्राम बताया जा रहा है. हालांकि, कुल वजन की पुष्टि जांच के बाद की जाएगी. बताया जा रहा है कि. इस नाव पर कुल 14 सदस्यीय चालक दल मौजूद था, जिन्हें फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है.
पैरादीप पोर्ट तक पहुंचाया गया जहाज
वहीं, सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, भारतीय तटरक्षक बल ने ‘मा बसंती’ जहाज को ओडिशा के पारादीप बंदरगाह तक पहुंचाया, जहां यह 11 अप्रैल 2025 को पहुंचेगा. इसके बाद नाव और चालक दल को कस्टम विभाग को सौंप दिया जाएगा, जो आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा.
भारतीय तटरक्षक बल को मिली बड़ी कामयाबी
बताया जा रहा है कि, भारतीय कोस्ट गार्ड का एक शिप भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र पर गश्त कर रहा था. इसी दौरान कोस्ट गार्ड ने इकॉनामिक जोन में कुछ संदिग्ध हरकत देखी और अपने ऑपरेशन को लॉन्च किया.जिसमें जहाज की पहचान ‘मा बसंती’ के रूप में की गई. इनमें क्रमशः 14 चालक दल के सदस्य हैं.
देश की समुद्री सुरक्षा में तटरक्षक बल की सख्ती
बता दें कि, भारतीय तटरक्षक बल समुद्र में सीमावर्ती इलाकों में हर एक्टिविटी पर नजर रख रहा है. समुद्र में अवैध घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. भारतीय तटरक्षक बल गतिशील समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहता है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की गिरफ्तारी भारतीय तटरक्षक बलों द्वारा की गई हैं.