चीन-पाकिस्तान की हवा होगी टाइट, फ्रांस के साथ मिलकर 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट इंजन बनाएगा भारत
नई दिल्ली में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में राजनाथ सिंह ने कहा, “हम फ्रांसीसी कंपनी सैफरन के साथ भारत में इंजन निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहे हैं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी सैफरन के साथ मिलकर 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू जेटों के लिए इंजन का निर्माण करेगा. यह कदम भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
सैफरन के साथ इंजन निर्माण की शुरुआत
नई दिल्ली में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में राजनाथ सिंह ने कहा, “हम फ्रांसीसी कंपनी सैफरन के साथ भारत में इंजन निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहे हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने अपनी 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं. यह सहयोग भारत के रक्षा क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
AMCA कार्यक्रम को मंजूरी
इस घोषणा से पहले मई में रक्षा मंत्रालय ने उन्नत मध्यम युद्धक विमान (AMCA) कार्यक्रम के लिए “निष्पादन मॉडल” को मंजूरी दी थी. मंत्रालय ने 27 मई को कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए AMCA कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दी है.” यह परियोजना वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) के नेतृत्व में निजी उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर पूरी की जाएगी.
AMCA: भारत का 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू जेट
AMCA भारत का 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ-हैवी, मल्टी-रोल लड़ाकू जेट होगा, जो सेंसर फ्यूजन, आंतरिक हथियार बे, सुपरक्रूज क्षमता, और अगली पीढ़ी के एवियोनिक्स जैसी उन्नत तकनीकों से लैस होगा. यह भारत की वायु युद्ध क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.