Agni Prime Missile: भारत में अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000KM की रेंज; रेल लॉन्चर से हुई टेस्टिंग

Agni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक अहम सफलता हासिल की है. बुधवार रात, भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

Rajnath Singh X
Shilpa Srivastava

Agni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक अहम सफलता हासिल की है. बुधवार रात, भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह अग्नि मिसाइल सीरीज का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. यह परीक्षण DRDO द्वारा ओडिशा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया.

यह टेस्टिंग नॉर्मल तरीके से नहीं किया गया. पहली बार, मिसाइल को एक स्पेशल रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया, यानी मिसाइल को ट्रेन से लॉन्च किया गया. बता दें कि दुनिया में कुछ ही देशों के पास इस तरह की तकनीक है.

भारतीय सेना को मिली नई क्षमता:

ट्रेन को मोबाइल लॉन्चर के तौर पर इस्तेमाल करने से भारतीय सेना को एक नई क्षमता मिली है. इससे रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल करके मिसाइलों को कहीं भी ले जाने और बिना किसी विशेष व्यवस्था के उन्हें तेजी से लॉन्च करने में मदद मिलेगी. इससे भारत का डिफेंस सिस्टम ज्यादा फ्लैक्सिबल हो जाता है. साथ ही दुश्मनों के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

रक्षा मंत्री ने दिया ये बयान: 

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा, “भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम की मदद से अग्नि-प्राइम मिसाइल की सफल टेस्टिंग की. यह नेक्स्ट जनरेशन की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की फायर पावर के लिए डिजाइन की गई है और कई एडवांस सर्विसेज से लैस है.” यहां देखें पोस्ट-

क्या है अग्नि-प्राइम:

  • इसकी रेंज 2,000 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर वार कर सकती है.

  • इसे रेलवे नेटवर्क पर कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है.

  • इसके पहले के वर्जनों की तुलना में ज्यादा एडवांस और सटीक है. 

  • कम विजिबिलिटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिससे दुश्मनों के लिए इसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.

  • बिना ज्यादा तैयारी के कम समय में लॉन्च किया जा सकता है.