India Pakistan Conflict: 'जवाब ऐसा होगा जो याद रहेगा', सीमा पर गरजते फाइटर जेट, कमांडर व्योमिका ने दी सख्त चेतावनी; वायुसेना अलर्ट
India Pakistan Conflict: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे तनाव बढ़ाने की उनकी मंशा साफ पता चलती है.

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना अग्रिम चौकियों की ओर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि वह स्थिति को और भड़काना चाहता है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियां उनके इरादों को उजागर कर रही हैं, जो संघर्ष को और बढ़ाने की दिशा में हैं.''
वहीं विंग कमांडर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि ''भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से सतर्क हैं और हर दुश्मन कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. साथ ही भारत संघर्ष को और न बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराता है, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे.''
पाकिस्तान ने किया मिसाइल हमला, भारत का तीखा पलटवार
बता दें कि सिंह ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने पंजाब के एक वायुसेना ठिकाने को निशाना बनाते हुए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलें दागीं. इसके साथ ही श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में मेडिकल सुविधाओं को भी निशाना बनाया गया. भारतीय सेना ने इन हमलों का तीखा जवाब दिया और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की.
कोलोनल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
इसके अलावा, शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कोलोनल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना लगातार ड्रोन, लॉन्ग-रेंज हथियार, लोइटरिंग म्यूनिशन और फाइटर जेट्स के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा स्थानों पर वायु क्षेत्र के माध्यम से घुसपैठ की कोशिश की. उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में वायुसेना अड्डों पर नुकसान पहुंचाया.''
उन्होंने आगे बताया, ''पाकिस्तान ने न सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला किया बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों को भी निशाना बनाया, जो बेहद शर्मनाक है.'' भारत ने इस पूरे घटनाक्रम में संयम के साथ सटीक जवाब दिया है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जवाबी हमलों में पाकिस्तान के कई लॉन्च पैड तबाह किए गए हैं, जिससे भविष्य में खतरे की आशंका को कम किया जा सके.
Also Read
- भारत-पाकिस्तान तनाव का असर चार धाम यात्रा पर, केदारनाथ , बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक बंद
- Share Market Crash: भारत-पाकिस्तान तनाव से बाजार में हाहाकार, दो दिन में डूबे ₹7 लाख करोड़
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स ने भारतीय मीडिया पर साधा निशाना! झूठी खबरें चलाने को लेकर दिया बड़ा बयान