भारत-यूरोपीय संघ के बीच FTA पर बातचीत फाइनल, जानें कब होगी ऐतिहासिक घोषणा
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के अनुसार, यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा. इससे व्यापार और निवेश बढ़ेगा.
नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच लंबे समय से चल रही मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत अब पूरी हो चुकी है. दोनों पक्षों ने समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. इस अहम समझौते की औपचारिक घोषणा मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ शिखर वार्ता के दौरान की जाएगी.
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए इसे भारत के लिए संतुलित और भविष्य को ध्यान में रखने वाला करार बताया है.
भारत को क्या फायदा होगा?
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के अनुसार, यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा. इससे दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ेगा. वहीं, यूरोपीय कंपनियों के लिए भारत में निवेश के नए अवसर खुलेंगे. सरकार को उम्मीद है कि इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को नई रफ्तार मिलेगी.
कब लागू होगा समझौता
अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल समझौते के मसौदे की कानूनी जांच की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर इस साल समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए जाएं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह एफटीए अगले साल की शुरुआत में लागू हो सकता है. इसके साथ ही भारत और यूरोपीय संघ रणनीतिक रक्षा समझौते और प्रवासियों की आसान आवाजाही से जुड़े मुद्दों पर भी सहमति बनाएंगे.
पीएम मोदी करेंगे मेजबानी
इस शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी करेंगे. माना जा रहा है कि मौजूदा वैश्विक हालात और व्यापार-सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों के बीच यह बैठक दोनों पक्षों के लिए एक साझा और मजबूत दृष्टिकोण पेश करेगी.
सुरक्षा और रक्षा सहयोग भी होगा मजबूत
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि एक मजबूत और सफल भारत दुनिया को अधिक स्थिर और सुरक्षित बनाता है. उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपीय संघ की सैन्य टुकड़ी की भागीदारी को भारत-ईयू सुरक्षा सहयोग का प्रतीक बताया. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों पक्ष सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर मिला खास संदेश
यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने को सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि इससे भारत-ईयू साझेदारी को और मजबूत करने का बेहतर अवसर नहीं हो सकता. उनके अनुसार, यह एफटीए दोनों पक्षों के रिश्तों को नई ऊंचाई देगा और लंबे समय तक इसके सकारात्मक परिणाम दिखेंगे.