6 नाबालिग समेत स्कूटर पर सवार थे 7 लोग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा 21 हजार का चालान
वायरल वीडियो में सातों स्कूटर सवार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए और चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर वाहन का पता लगाया.
ओडिशा के संबलपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सात युवकों ने एक ही स्कूटर पर सवारी कर सड़कों पर तेज रफ्तार से स्टंट किया. रविवार देर रात की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर सवार 7 में से 6 लोग नाबालिग थे.
पुलिस ने लगाया 21 हजार का जुर्माना
वायरल वीडियो में सातों स्कूटर सवार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए और चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर वाहन का पता लगाया. पूरे मामले पर संबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) रामदास टुडू ने कहा, “धनुपाली पुलिस ने हमें घटना की जानकारी दी. हमने 21,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. हम लोगों से यातायात नियम तोड़ने या स्टंट न करने की अपील करते हैं.” धनुपाली और खेत्रजपुर पुलिस ने रविवार रात 11:30 बजे वीडियो प्राप्त होने के बाद स्कूटर को ट्रेस कर जब्त कर लिया. एसडीपीओ टोफन बाग ने बताया, “सात लोग एक स्कूटर पर लापरवाही से सवारी कर रहे थे और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे थे.”
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या ऐसे बाइक और स्कूटी चलाने वालों की शिकायत करने का कोई माध्यम है, जो बिना सुरक्षा उपकरणों के तेज रफ्तार में जान जोखिम में डालते हैं?” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “वे 26 जनवरी की परेड की प्रैक्टिस कर रहे थे.” कुछ ने नीति लागू करने पर सवाल उठाए, एक टिप्पणी थी, “सरकार लाइसेंस क्यों नहीं रद्द करती, क्योंकि टू-व्हीलर कंपनियां कहेंगी कि उनका कारोबार घट रहा है.”
2024 में चालान से 2,398 करोड़ की कमाई
एक रिपोर्ट अनुसार, ओडिशा में 2024 में 56 लाख ई-चालान जारी किए गए, जिनसे 2,398 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया.