Asia Cup 2025

India Pakistan Tension: इमरान खान और बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक, पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच फैसला

India Pakistan Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाया है. उकसाने वाले और भारत के खिलाफ जहर उगलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. कई 'एक्स' अकाउंट्स को बंद किया जा रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इन अकाउंट्स को 'कानूनी मांग के जवाब में' भारत में रोका गया है.

पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद

वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में भारत सरकार ने हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया था. इन अकाउंट्स पर यह संदेश आ रहा है, ''यह सामग्री भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध के तहत इसे प्रतिबंधित किया है.''

16 पाक यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन

इसके अलावा, भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रतिबंध लगाया है. इन पर भारत-विरोधी, सांप्रदायिक और भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है. यहां तक कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

बताते चले कि 22 अप्रैल को पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए, जैसे-

  • सिंधु जल संधि को निलंबित किया
  • पाकिस्तानी जहाजों पर भारतीय बंदरगाहों से प्रतिबंध
  • राजनयिक स्तर पर कटौती की गई
  • भारत ने हमले के दोषियों को पकड़ने का संकल्प लिया है.

भुट्टो और इमरान ने क्या कहा?

आतंकी हमले के बाद भारत के तबड़तोर एक्शन के बीच बिलावल भुट्टो ने कहा था, ''अगर भारत ने सिंधु नदी का जल रोका तो उसमें खून बहेगा... सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, चाहे उसमें पानी बहे या खून.'' वहीं, इमरान खान ने हमले को 'बेहद दुखद' बताते हुए चेताया, ''शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन इसे हमारी कमजोरी मत समझना... पाकिस्तान किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है, जैसा हमने 2019 में किया था.''

India Daily