जाड़े की जोरदार वापसी, हिमालय में बर्फबारी; यूपी से दिल्ली तक ठिठुरन का तांडव शुरू
देश के कई राज्यों में ठंड तेज हो गई है और कोहरा लगातार गहराता जा रहा है. IMD ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में 14 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड रहने का अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: देश में ठंड का असर अब पूरी तरह दिखाई देने लगा है. सुबह–शाम कोहरे की मोटी परत ने लोगों की रफ्तार धीमी कर दी है. कई राज्यों में विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड अभी और बढ़ेगी.
इसी बीच पहाड़ी राज्यों से बर्फबारी की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने मैदानों की ठंड और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाला है, जो तापमान को और नीचे धकेल सकता है.
कोहरा और ठंड का प्रकोप बढ़ा
IMD के अनुसार उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में कड़ाके की ठंड 14 दिसंबर तक बने रहने की उम्मीद है. पंजाब के आदमपुर में तापमान 4°C तक दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम स्तर माना जा रहा है. यूपी, दिल्ली–एनसीआर, हरियाणा, हिमाचल, असम और मेघालय में कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. बुधवार सुबह कई जगह विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रिकॉर्ड की गई.
पहाड़ों में नई बर्फबारी का अनुमान
जम्मू–कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में 13–17 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बढ़ सकती है. इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों की हवा और ठंडी होने के आसार हैं.
दिल्ली में बढ़ती ठंड और बदला मौसम
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिरावट दिखा रहा है. गुरुवार को दिसंबर का पहला ऐसा दिन रहा जब न्यूनतम तापमान 8°C दर्ज किया गया. 12 से 14 दिसंबर तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सुबह कोहरा और रात में धुंध बनी रहने के संकेत हैं. लोगों को सुबह–शाम यात्रा में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. 12 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देश के तराई क्षेत्रों में घना कोहरा परेशान कर सकता है. 13 से 15 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क लेकिन ठंडा रहने के आसार हैं.
बिहार और उत्तराखंड में ठंड से राहत नहीं
बिहार में पछुआ हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान कई जिलों में 8°C तक पहुंच गया है. पटना, पूर्णिया, रोहतास और भागलपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं उत्तराखंड की पर्वतीय घाटियों में हल्का कोहरा छा सकता है. 14 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी का अनुमान है.
और पढ़ें
- पीएम मोदी 15 से 18 दिसंबर तक अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के बड़े दौरे पर, जानें किन देशों का करेंगे दौरा
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: दिल्ली कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स की जमानत याचिका की खारिज,थाईलैंड में किए गए हैं गिरफ्तार
- 'शानदार और सार्थक बातचीत', टैरिफ की टेंशन के बीच पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत को लेकर दिया अपडेट