साल के आखिरी पन्ने पर सर्दी की स्याही, गलन भरी ठंड, दिल्ली-NCR में हल्की बारिश; यूपी पर घना कोहरा मेहरबान
IMD ने 31 दिसंबर शाम से दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. तापमान 2–3 डिग्री गिर सकता है.
नई दिल्ली: साल 2025 के आखिरी दिन ठंड अपने चरम पर है और मौसम का रुख तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में शीत लहर के बीच बारिश का अलर्ट जारी होना लोगों के लिए चौंकाने वाला अपडेट है.
नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रा और आउटडोर जश्न की योजना बना रहे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. कोहरा, बूंदाबांदी और बर्फबारी मिलकर दृश्यता और तापमान दोनों को प्रभावित करेंगे.
उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के 6 प्रमुख राज्यों में मौसम बिगड़ सकता है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ की चादर मोटी हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण सर्द हवाएं और तेज महसूस होंगी. तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी से रातें और सर्द हो सकती हैं. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए ड्राइविंग और खुले में जश्न मनाने वालों को सावधान रहने को कहा है.
दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली-NCR में 31 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह के शुरुआती घंटों में पारा 8 से 9 डिग्री तक लुढ़क सकता है, जिससे सर्दी और ज्यादा चुभेगी.
दृश्यता में गिरावट और हल्की बारिश मिलकर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी कर सकते हैं. नए साल के पहले दिन भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी है, जो रात के जश्न पर असर डाल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि गर्म कपड़े और फॉग लाइट्स का इस्तेमाल जरूरी रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर की सुबह से ही 20 से अधिक शहर घने कोहरे की चपेट में रह सकते हैं. प्रमुख जिलों में गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अमेठी, मेरठ, सीतापुर, रामपुर, बहराइच, गोंडा और बिजनौर शामिल हैं. कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा प्रभावित होने का अनुमान है.
यात्रा करने वालों को धीमी गति से वाहन चलाने और हेलमेट-फेस शील्ड को साफ रखने की सलाह दी गई है. सुबह के समय सफर करने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
बिहार में बादल और कोहरे का मिश्रण
बिहार में 31 दिसंबर को मौसम करवट बदल सकता है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पटना, गया, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, सारण और पूर्वी चंपारण में घने कोहरे का अलर्ट है. सीमांचल के जिलों जैसे पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
1 जनवरी को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि कोहरे के दौरान ब्रेक लाइट्स और रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल बढ़ाएं.
उत्तराखंड में बारिश का असर
उत्तराखंड में 31 दिसंबर की शाम से मौसम में बदलाव साफ दिखेगा. चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 15°C और न्यूनतम 4°C तक जा सकता है. बादलों की आवाजाही पूरे दिन बनी रहेगी. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं तापमान को और नीचे खींच सकती हैं. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को फिसलन वाली सड़कों से बचने की सलाह दी गई है.