India Pakistan Tension: 'मैं देश के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं', शादी के तीसरे दिन सेना में ड्यूटी, दुल्हन बोली- वतन पहले
India Pakistan Tension: मंगलवार को युद्ध जैसी स्थिति में उन्हें तुरंत मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश मिला. जैसे ही आदेश मिला, वे बिना समय गंवाए गुरुवार 8 मई को देश की सेवा के लिए निकल पड़े.

India Pakistan Tension: जहां एक ओर नया विवाहित जीवन शुरू होता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने निजी सुख से ऊपर देश को रखकर मिसाल कायम करते हैं. जलगांव जिले के पचोरा तालुका के पुनगांव के रहने वाले फौजी मनोज ज्ञानेश्वर पाटिल और उनकी नवविवाहिता पत्नी यामिनी ने ऐसा ही उदाहरण पेश किया है.
शादी के तीन दिन बाद देश सेवा को किया प्रस्थान
बता दें कि 5 मई को मनोज पाटिल की शादी कलमसारा गांव की यामिनी से धूमधाम से हुई थी. लेकिन खुशियों के इस माहौल में अचानक सेना से आदेश आया कि उन्हें तुरंत मुख्यालय में रिपोर्ट करना है. ऐसे में शादी के महज तीन दिन बाद ही मनोज को 8 मई को युद्ध जैसे हालात के बीच ड्यूटी पर रवाना होना पड़ा.
सत्यनारायण पूजा के बीच ड्यूटी पर रवाना
इसके अलावा, शादी के बाद 9 मई को मनोज के घर सत्यनारायण पूजा का आयोजन होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें फौजी कर्तव्य निभाने के लिए सीमा की ओर निकलना पड़ा. यह दिखाता है कि भारतीय सैनिकों के लिए फर्ज सबसे ऊपर होता है.
Also Read
- 'पाकिस्तान पर फिदायीन हमला करने की परमिशन दे सरकार', वीडियो में देखें कांग्रेस नेता ने किया घर में घुसकर मारने का दावा
- 'हमारे घरों में ड्रोन हमले हो रहे हैं और कोई हमारी आवाज नहीं सुन रहा', वीडियो में पाकिस्तानियों की ज़ुबान से सुनिए पूरा सच
- India Pakistan War: आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, पोस्ट में लिख दी ये बात


