Salman Khan

'अगर यहां बीजेपी की सरकार बनी तो....', चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले राहुल

गुरुवार को राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.

Imran Khan claims

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी थे.

मोदी सरकार पर लगाया अडाणी के लिए काम करने का आरोप

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अडाणी और बड़े व्यापारियों के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश के छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया. इसके बाद भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ा. उन्होंने नोटबंदी लागू की और छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया. आप जहां भी देखते हैं वहां आपको केवल अडाणी का ही साम्राज्य दिखाई देता है. एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं का है. इसलिए मोदी सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं. वह अडाणी की मदद करते हैं. अडाणी पैसा कमाते हैं और वह पैसे विदेशों में इस्तेमाल होता है. विदेशी कंपनियों को खरीदा जाता है.'

'किसी गरीब, बेरोजगार के साथ पीएम की तस्वीर नहीं देखी होगी'


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी 12,000 करोड़ के प्लेन में यात्रा करते हैं, 12 करोड़ की कार में चलते हैं. क्या आपने पिछले 10 सालों में पीएम मोदी को किसी किसान, किसी मजदूर या किसी छोटे दुकानदार के साथ देखा है? आपने नहीं देखा होगा. आपने उन्हें बाइडेन से मिलने के लिए अमेरिका जाते देखा होगा. आपने अडाणी के साथ उनकी तस्वीर देखी होगी लेकिन गरीब किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ नहीं.’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के विपरीत उनकी पार्टी ने हमेशा लोगों से किए अपने वादों को पूरा किया है.

मैं गरीबों की जेब में पैसा डालना चाहता हूं

राहुल गांधी ने कहा कि यहां जो भी पैसा है बीजेपी ने उसे अडाणी जैसों को दिया है. मैं इस पैसे को भारत की जनता को देना चाहता हूं, गरीबों की जेब में डालना चाहता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं मोदी नहीं हूं. मैं झूठ नहीं बोलता और न ही झूठे वादे करता हूं. मैं जो भी कहता हूं उसे पूरा करता हूं.

'अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी तो…'

राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गहलोत सरकार ने आपके लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा याद रखो अगर यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो हमने जो पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 10,000 रुपए जैसे जो काम किए हैं वो सब बंद कर दिए जाएंगे और वो फिर से अरबपतियों की सहायता करना शुरू कर देंगे. अगर आप कांग्रेस को वोट करेंगे तो गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा. हम यहां आपके लिए सरकार चला रहे हैं.

हम सब एकजुट, कांग्रेस में कोई अंदरूनी लड़ाई नहीं

वहीं राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई की खबरों का खंडन करते हुए राहुल ने कहा कि सीएम गहलोत, सचिन पायलट और मैं यहां मंच पर एक साथ खड़े हैं. हम केवल एक साथ खड़े ही नहीं है बल्कि हम एकजुट ही हैं. बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें: 'देश पर विपदा आती है तो कोई इटली चला जाता है, कोई जयपुर आ जाता है', सीएम योगी का सोनिया गांधी पर जोरदार हमला


 

India Daily