AQI

पत्नी ने नहीं खिलाया खाना तो पति बना हैवान, काट डाली गर्दन, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा

एस शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पति को खाना नहीं परोसा. गुस्से में शख्स ने पत्ती का गला काट दिया.

Social Media
India Daily Live

कर्नाटक के तुमकुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने पत्नी को इसलिए मार दिया कि उसने उसे खाना नहीं परोसा. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की, उसका सिर काटा और उसके शरीर की खाल उतारी दी. शख्स के घर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. उसकी नसें और आंतें दिखाई दे रही हैं.

हैवना ने पत्नी की हत्या कर उसके खाल को नोंचा. पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात कुनिगल तालुका के हुलियुरुदुर्ग कस्बे में घटी. आरा मशीन में काम करने वाले आरोपी शिवराम का अपनी पत्नी पुष्पलता (35) से अक्सर झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात को पुष्पलता ने अपने पति को खाना नहीं परोसा, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. कल शिवराम की नौकरी को लेकर दोनों में झगड़ा बढ़ गया.

कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया

झगड़े के दौरान गुस्से में आकर शिवराम ने पुष्पलता को चाकू घोंप दिया और फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया. उसने शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत कर दिया. वह मंगलवार की सुबह तक उसके शरीर की खाल उतारता रहा और अपने मकान मालिक को अपने अपराध के बारे में बताया. इस दौरान उसका 8 साल का बेटा घर में सो रहा था. 

दोनों के बीच हमेशा होती थी लड़ाई

तुमकुर के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने कहा कि घटनास्थल पर 35 वर्षीय महिला का शव मिला. उसका पति भी मौके पर था. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने आरोपी को पकड़ लिया है. शिवराम और पुष्पा 10 साल से अंतरजातीय विवाह में बंधे थे. उनके बीच छोटी-मोटी लड़ाइयां होती थीं. कल नौकरी के मुद्दे पर उनमें झगड़ा हुआ था. उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.