Himachal Pradesh Landslide Hits a Moving Bus: भारत के अलग-अलग राज्यों में हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश, बाढ़ के साथ-साथ भूस्खलन की वजह से भी लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी बीच आज यानी बुधवार को शिमला के कुमारसेन थाना में एक बड़ी घटना घटी.
शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर एक बस पर अचानक पहाड़ का बड़ा टुकड़े आ गिरे. इन पत्थरों के वजन को इससे समझा जा सकता है कि यह बस की छत और खिड़कियों को तोड़ते हुए अंदर तक आ गया. जिसकी वजह से बस में सवार महाराष्ट्र निवासी लक्ष्मी विरानी और नेपाली मूल की एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. इसके अलावा अन्य लगभग 15 यात्री भी घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस पर अचानक पत्थर गिरने की वजह से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई और वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया और गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उत्तरी राज्यों में बादल फटने, बाढ और भूस्खलन की समस्या की वजह से लोगों का आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोगों को अपनी आम जरूरतों के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी संकट का काला साया छाया हुआ है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस घटना के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके स्थल पर पहुंच कर लोगों को बचाना शुरू कर दिया.
A tragic incident occurred on National Highway 05 near Bitthal at Kalimati, where a shooting stone/boulder hit a transport bus en route from Rampur to Shimla. The accident resulted in, 2 passengers died on the spot More than 15 passengers sustained injuries pic.twitter.com/maXP1wn448
— umesh simla (@umeshsimla) September 3, 2025
बारिश के कारण मिटी खिसक रही है, जिसकी वजह से पहाड़ दरक रहे हैं. सड़कों पर भी इसका असर नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, हर कोई बड़े चट्टानों और पहाड़ों के आस-पास से गुजरने से डर रहा है. पूरे राज्य में मानसून ने तबाही मचाई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक इस बार बारिश के अब तक 341 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौतें हिमाचल के मंडी जिले में दर्ज की गई है. वहीं कई घर पानी में खिलौने की तरह बहते दिखें. कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.