Heavy Rain In Pune: भारी बारिश से पुणे का बुरा हाल, सड़कों पर डूब गईं बसें, वीडियो में देखें तबाही
पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया, जिससे यह क्षेत्र एक 'वेव पूल' में तब्दील हो गया.
X
Pune rain: पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया, जिससे यह क्षेत्र एक 'वेव पूल' में तब्दील हो गया. सड़कों पर भरे पानी ने यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया, और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंजेवाड़ी की सड़कों की भयावह स्थिति साफ नजर आ रही है. एक वीडियो में पुणे नगर निगम (पीएमसी) की एसी बस आधे से ज्यादा पानी में डूबी दिखाई दे रही है, जो लहरों के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. एक अन्य क्लिप में यात्री वाहन पानी से भरी सड़कों पर फंस गए हैं, जिससे लंबा जाम लग गया.