Man Kills Daughter With Cooker: गुजरात के सूरत शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पिता ने अपनी बेटी का सिर कुकर से कुचल दिया. दरअसल, बेटी खाना पकाने और अन्य कामों में देरी कर रही थी जिसकी वजह से पिता को गुस्सा आया और उसकी हत्या कर दी. यह मामला शहर के चौक बाजार इलाके का बताया जा रहा है. बेटी की उम्र 18 वर्षीय थी और पिता की 40 वर्षीय.
जब उसकी मां और बड़ी बहन अपने कार्यस्थल पर चली गई, तो पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी. पिता ने बेटी को खाना पकाने और घरेलू काम निपटाने के लिए कहा. जब उसने तुरंत काम शुरू नहीं किया, तो पिता ने इस पर बहस की और प्रेशर कुकर से उसके सिर और चेहरे पर बार-बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
चौक बाजार पुलिस इंस्पेक्टर वीवी वागड़िया ने जानकारी देते हुए बताया, 'परिवार भारीमाता रोड पर एसएमसी सुमन मंगल सोसायटी में रहता है. हत्या गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुई जब पीड़िता हेताली परमार और उसके पिता मुकेश परमार घर पर थे. उसकी मां गीता और उसकी बड़ी बहन काम पर गए थे और दो छोटे भाई भी घर पर नहीं थे.
मुकेश ने पीड़िता से कहा कि वह वह काम पूरा कर ले जो उसकी मां ने उसे करने को कहा था, जिस पर हेताली ने कहा कि वह उन्हें बाद में करेगी. इसके बाद बहस हुई और इस दौरान मुकेश ने उसके सिर पर कुकर से हमला कर दिया. उसे एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी मां एक मॉल में काम करती है जबकि उसकी बड़ी बहन एक लॉजिस्टिक यूनिट में काम करती है. मुकेश किराए का ऑटो रिक्शा चलाता था लेकिन बीमारी के कारण पिछले आठ दिनों से घर पर ही था.