इलाज कराकर लौट रहे थे और आ गई मौत, गुजरात के बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा

टक्कर के बाद ट्रक SUV के ऊपर चढ़ गया और फिर सड़क पर पलट गया. इसी कारण SUV में बैठे लोगों को बेहद गंभीर चोटें आईं.

pinterest
Sagar Bhardwaj

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां SUV (इनोवा) और एक आइसर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अमीरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकबालगढ़ गांव के पास हुआ.

राजस्थान लौट रहे थे सभी यात्री

जानकारी के अनुसार, SUV में सवार सभी लोग राजस्थान के रहने वाले थे. वे पालनपुर से इलाज कराकर वापस राजस्थान लौट रहे थे. गाड़ी में कुल नौ लोग सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि SUV पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, सामने से आ रहा आइसर ट्रक तेज रफ्तार में था. ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चला गया, जिससे उसकी SUV से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक SUV के ऊपर चढ़ गया और फिर सड़क पर पलट गया. इसी कारण SUV में बैठे लोगों को बेहद गंभीर चोटें आईं.

मौके पर छह की मौत

हादसे में एक महिला सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. SUV में सवार एक महिला और दो पुरुष घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ट्रक चालक मौके से फरार

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

 जांच में जुटी पुलिस

अमीरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, हादसा अबू-पालनपुर हाईवे पर शाम करीब 7 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि ट्रक चालक का पता लगाया जा सके.