क्लास में Truth Or Dare खेल रहे थे छात्र, 5 रुपये बचाने के लिए 40 मासूमों ने ब्लेड से काटे हाथ

Gujarat News: सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने साथियों को पेंसिल शार्पनर के ब्लेड से अपने हाथों पर कट लगाने की चुनौती दी. छात्र ने कहा कि Dare पूरा करने पर 10 रुपये मिलेंगे और न करने पर 5 रुपये देने पड़ेंगे.

X: @DeshGujarat
Princy Sharma

40 Students Cut Their Hands With Blade: गुजरात के अमरेली जिले के बागसरा में मुंजियासर प्राइमरी स्कूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें कक्षा पांच से आठ क्लास तक के करीब 40 स्टूडेंट्स के हाथों पर ब्लेड के निशान हैं. ये निशान Truth Or Dare के खेल के कारण हुआ था. बच्चों के हाथों पर ब्लेड के निशान का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

स्थिति तब और खराब हो गई जब सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने साथियों को पेंसिल शार्पनर के ब्लेड से अपने हाथों पर कट लगाने की चुनौती दी. छात्र ने कहा कि Dare पूरा करने पर 10 रुपये मिलेंगे और न करने पर 5 रुपये देने पड़ेंगे. इसी कारण कई छात्रों को चोटें हाथ पर चोटें आईं हैं. 

शिक्षकों ने दी सफाई

जब शिक्षकों ने छात्रों के हाथ पर निशान देखे तो उन्हें उन्हें यह कहने के लिए मजबूर किया कि वे खेलते समय गिर गए थे. लेकिन चिंतित पैरेंट्स ने घावों को देखा और स्कूल के सफाई से नाखुश होकर, ग्राम पंचायत के समक्ष मुद्दा उठाया और पुलिस को बुलाया. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयवीर गढ़वी को घटना की जांच करने का काम सौंपा गया है. 

पुलिस ने CCTV फुटेज किए चेक

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की और छात्रों से पूछताछ भी की है. उन्होंने पुष्टि की है कि चोटें  ऑनलाइन गेमिंग के कारण नहीं बल्कि 'ट्रुथ एंड डेयर' के कारण हुई है.  मामले की रिपोर्ट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (डीपीईओ) को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है.