अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा आम आदमी की पहुंच से कैसे हुए दूर? RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई हैं. मोहन भागवत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे विषय हैं जो आज के समय में सारी दुनिया में बहुत बड़ी आवश्यकता बन गए हैं लेकिन अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आज शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण हो गया है.
पहले इसे सेवा समझा जाता था
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि पहले के समय में स्वास्थ्य और शिक्षा को सेवा माना जाता था लेकिन आज ऐसा नहीं है और इसलिए आज यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं.
लोगों के घर बिक जाते हैं
भागवत ने कहा कि अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य पाने के लिए लोग अपने घर तक बेच देते हैं लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों ही बातें आर्थिक रूप से सामान्य आदमी की पहुंच से बाहर हैं.
भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य करोड़ों का बिजनेस
कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आज स्वास्थ्य और शिक्षा भारत में करोड़ों का बिजनेस बन गया है. पहले ये बिजनेसमैन अच्छी शिक्षा देना अपना कर्तव्य समझते थे. अध्यापक की ये जिम्मेदारी होती थी कि वह छात्र को ज्ञानवान बनाए लेकिन अब ऐसा नहीं है.
केवल 8-10 शहरों में अच्छे कैंसर अस्पताल
इंदौर में कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करते हुए भागवत ने कहा कि आज केवल 8-10 भारतीय शहरों में अच्छे कैंसर अस्पताल हैं. आज हमें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है.