Gogamedi Murder Case latest update: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की वारदात के बाद शूटर हिसार जाना चाहते थे, लेकिन कैब ड्राइवर ने उन्हें सुजानगढ़ छोड़ दिया. दोनों शूटरों को छोड़ने वाले ड्राइवर ने गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया.
गुरुवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ड्राइवर योगेश शर्मा ने कहा कि मेरे साथ रहने वाले एक लड़के का फोन आया. उसने कहा कि दो यात्रियों को सुजानगढ़ छोड़ना है. मुझे हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, न मैं ये जानता था कि जिन दोनों यात्रियों को मैं छोड़ने जा रहा हूं, उन्होंने सुखदेव सिंह की हत्या की है, इसलिए मैं दोनों को सुजानगढ़ छोड़ने के लिए तैयार हो गया. रास्ते में दोनों शूटरों ने मुझसे पूछा कि क्या तुम हमें हिसार छोड़ दोगे? मैंने मना कर दिया और उन्हें सुजानगढ़ छोड़ दिया.
ड्राइवर ने बताया कि सुजानगढ़ उतरने के बाद दोनों शूटर बस स्टैंड में खड़ी एक निजी बस में सवार हुए. वे मुझसे बहुत सामान्य रूप से बात कर रहे थे. योगेश शर्मा ने बताया कि वारदात की अगली सुबह, जब मुझे हत्या के बारे में पता चला और समाचार में उनके चेहरे देखे, तो मुझे यकीन हो गया कि ये वही लोग थे जिन्हें मैंने रात में सुजानगढ़ छोड़ा था.
उधर, राजस्थान पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावरों की पहचान रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि घटना में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी. दोनों शूटर नवीन शेखावत के साथ ही सुखदेव सिंह के साथ आए थे. बता दें कि घटना के सिलसिले में बुधवार को स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) समेत दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इससे पहले मंगलवार को जयपुर में गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि सुखदेव सिंह की हत्या के बाद दोनों शूटर घटनास्थल के बाहर से एक शख्स से स्कूटी छीनकर फरार हो गए थे. फिर दोनों स्कूटी से रेलवे स्टेशन पहुंचे. फिर वे कुचामन सिटी पहुंचे. यहां से वे किसी तरह नारायणपुर पहुंचे और यहां से डीडवाना के लिए सरकारी बस पकड़ी. शाम करीब 8 बजे वे डीडवाना पहुंचे और योगेश शर्मा की कार से सुजानगढ़ तक का सफर तय किया. बता दें कि करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि उसने गोगामेड़ी की हत्या कराई है. रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है. साल 2022 में रोहित गोदारा फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था.