पहाड़ियों से घिरे शहर में अडानी के बेटे की प्री-वेडिंग, गौतम के परिवार में आने वाली है नई दुल्हन

Gautam Adani Son Pre-wedding Ceremony: जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 और 11 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित होगी. इस भव्य समारोह के लिए पिछोला झील के किनारे तीन प्रमुख फाइव-स्टार होटलों—लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास को पूरी तरह बुक कर लिया गया है. इन होटलों में दो दिनों तक कार्यक्रम चलेंगे.

Social Media
Babli Rautela

Gautam Adani Son Pre-wedding Ceremony: झीलों की नगरी उदयपुर अपने भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग आयोजनों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां बॉलीवुड, हॉलीवुड, उद्योगपतियों और खेल सितारों की शानदार शादियां हो चुकी हैं. इसी क्रम में अब उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है.

गौतम अडानी के छोटे बेटे के होंगे फंक्शन

जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 और 11 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित होगी. इस भव्य समारोह के लिए पिछोला झील के किनारे तीन प्रमुख फाइव-स्टार होटलों—लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास को पूरी तरह बुक कर लिया गया है. इन होटलों में दो दिनों तक कार्यक्रम चलेंगे.

गौतम अडानी और उनके परिवार के साथ-साथ इस आयोजन में कई नामी उद्योगपति, बड़ी हस्तियां और उनके नजदीकी मित्र शामिल होंगे.

सगाई के बाद अब शादी की तैयारी

जीत अडानी ने 16 नवंबर को गुजरात में आयोजित एक सगाई समारोह में हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से सगाई की थी. इसके बाद अब प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है. परिवार ने समारोह के लिए उदयपुर की झीलों के बीच स्थित खूबसूरत होटलों को चुना, जिनकी भव्यता शादी को और खास बनाएगी.

लेकसिटी उदयपुर ने पहले भी कई बड़ी शादियों और आयोजनों की मेजबानी की है. ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी, आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी, सनी देओल के भतीजे की शादी, और हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी ने भी इस शहर की भव्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया है.

पीवी सिंधु की शादी भी उदयपुर में

उदयपुर न केवल जीत अडानी की प्री-वेडिंग बल्कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी के आयोजन के लिए भी चर्चा में है. सिंधु की शादी 22 दिसंबर को यहां आयोजित होनी है, जिसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं.

उदयपुर की खूबसूरती और भव्यता इसे डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे खास स्थान बनाती है. यहां के झीलों के किनारे स्थित महल और शानदार होटल न केवल देश के बल्कि विदेश के मेहमानों को भी आकर्षित करते हैं.