तिहाड़ में लिया गया गैंगस्टर काला जठेड़ी के वीर्य का सैंपल, लेडी डॉन IVF से होगी प्रेग्नेंट
काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी उर्फ लेडी डॉन गुरुग्राम के एक अस्पताल में सहायक प्रजनन उपचार (IVF) करा रही है. पिछले साल मार्च में दोनों ने शादी की थी.
दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) से संबंधित चिकित्सा प्रक्रिया की अनुमति दी. जठेरी की शादी 12 मार्च 2024 को अनुराधा चौधरी से हुई थी. कोर्ट के आदेश में कहा गया, "जठेड़ी और उनकी पत्नी अपनी वंशावली को सुरक्षित रखने के लिए बच्चा पैदा करना चाहते हैं ताकि उनका पारिवारिक वृक्ष सुरक्षित रहे." अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) दीपक वासन ने जठेरी की ओर से दायर आवेदन को मंजूरी दी, जिसके बाद तिहाड़ जेल में सैंपल संग्रह की प्रक्रिया पूरी की गई.
सैंपल संग्रह की प्रक्रिया
9 जून को एएसजे वासन ने आदेश दिया, "वर्तमान आवेदन को आंशिक रूप से स्वीकार किया जाता है. 14 जून को सुबह 6:00 से 7:00 बजे के बीच, अस्पताल के संबंधित चिकित्सक तिहाड़ जेल में जाएंगे, जहां आरोपी बंद है. चिकित्सक/टीम जेल में आरोपी के वीर्य सैंपल एकत्र करेगी. गोपनीयता बनाए रखी जाएगी ताकि सैंपल आसानी से एकत्र हो सके. संग्रह से पहले और बाद में स्वच्छता का पालन किया जाएगा. सैंपल को जेल में आरोपी की निगरानी में अस्पताल प्रतिनिधि को सौंपा जाएगा, ताकि सैंपल एक घंटे के भीतर संबंधित अस्पताल पहुंच सके."
पत्नी को समय पर वीर्य का सैंपल मिलना जरूरी
काला जठेड़ी की ओर से दायर आवेदन में छह घंटे की अंतरिम हिरासत पैरोल की मांग की गई थी ताकि वह IVF से संबंधित तत्काल चिकित्सा प्रक्रिया करा सके. जठेरी के वकील रोहित कुमार दलाल ने बताया कि उनकी पत्नी गुरुग्राम के एक अस्पताल में सहायक प्रजनन उपचार (IVF) करा रही हैं. विशेषज्ञों ने सलाह दी कि नया वीर्य सैंपल समय पर उपलब्ध कराना जरूरी है, जो स्थगित नहीं किया जा सकता.
AIIMS और RML की रिपोर्ट
AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार, तिहाड़ जेल में गुरुग्राम की IVF टीम की देखरेख में सैंपल एकत्र किए जा सकते हैं और 60 मिनट के भीतर IVF लैब में स्थानांतरित किए जा सकते हैं, जहां जठेरी की पत्नी का उपचार चल रहा है. कोर्ट में यह भी कहा गया कि जठेड़ी को पहले शादी के लिए हिरासत पैरोल दी गई थी, और उन्होंने सभी शर्तों का पालन किया.