इंटरनेशनल हुआ दिल्ली वायु प्रदूषण का मुद्दा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कही ये बात, पेटीएम के CEO ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली की बिगड़ती हवा पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राजधानी की वायु गुणवत्ता “पचाना मुश्किल” है. इस पर पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी.

@JontyRhodes8
Sagar Bhardwaj

दिल्ली की जहरीली हवा अब ग्लोबल चर्चा का विषय बन गई है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने राजधानी से गुजरते हुए दिल्ली के “लो एयर क्वालिटी लेवल” पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि यहां की हवा “हार्ड टू डाइजेस्ट” है. इस टिप्पणी पर पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी व्यंग्य करते हुए कहा कि अब दिल्ली की हवा पर चर्चाएं भी ग्लोबल हो चुकी हैं. 

जोंटी रोड्स ने जताई चिंता

रोड्स ने रविवार शाम एक्स (X) पर लिखा, “दिल्ली से रांची जाते हुए यहां की हवा की क्वालिटी देखना हमेशा मुश्किल लगता है. शुक्र है कि मैं गोवा के एक छोटे मछुआरा गांव में रहता हूं.” उनके इस पोस्ट के साथ ही #AQI और #Whats2Bdone ट्रेंड करने लगे. रोड्स की इस टिप्पणी ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर ध्यान खींचा है.

पेटीएम सीईओ का तंज भरा जवाब

रोड्स की पोस्ट को कोट करते हुए विजय शेखर शर्मा ने लिखा, “अब तो दिल्ली की एयर क्वालिटी के चर्चे ग्लोबल हो गए हैं… क्या ही कहें!” उनके इस जवाब पर यूज़र्स ने खूब मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, “अब क्रिकेट नहीं, AQI के स्कोर ट्रेंड कर रहे हैं,” तो किसी ने कहा, “रोड्स के डाइव भी अब हवा साफ नहीं कर सकते.”

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा और व्यंग्य

कई लोगों ने दिल्ली की हवा को लेकर ह्यूमर के साथ निराशा भी जताई. कुछ ने लिखा, “यह हाल देखकर देश की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा डगमगाने लगता है.” वहीं कई यूज़र्स ने रोड्स से अपील की कि वे इस मुद्दे पर बोलते रहें ताकि सरकारों पर दबाव बने और अंतरराष्ट्रीय ध्यान बना रहे.

दिल्ली में AQI 'सीवियर' के करीब

सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 दर्ज हुआ जो ‘वेरी पूअर’ श्रेणी में आता है. बवाना में यह 412 तक पहुंच गया, जबकि वज़ीरपुर और जहांगीरपुरी में भी यह 390 से ऊपर रहा. आरके पुरम, लोधी रोड, द्वारका और मथुरा रोड जैसे इलाकों में भी हवा की स्थिति खराब बनी हुई है. विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है.

इंडिया गेट पर प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

प्रदूषण से नाराज़ सैकड़ों लोग रविवार को इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की. लोगों ने मास्क पहनकर “क्लीन एयर नाउ” के नारे लगाए. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और कहा कि ऐसे प्रदर्शन सिर्फ जंतर मंतर पर किए जा सकते हैं.