Jammu Kashmir: अनंतनाग में दो गैर कश्मीरी मजदूर पर फायरिंग से हड़कंप, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

Jammu Kashmir: आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी मजदूरों को निशाना बनाया है, ये घटना मंगलवार दोर रात की है जब आतंकियों ने दो मजदूरों पर फायरिंग की थी. दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलीबारी की. हमले में घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 11 बजे ही है जब आतंकियों ने लालचौक में  दो मजदूरों को निशाना बनाते हुए हमला किया है. हमले के बाद दोनों आतंकी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए  इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है.

कश्मीर जोन पुलिस का ट्वीट 
इस पूरे घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में लिखा है कि आतंकवादियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर गोलीबारी की. दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जानकारी दी जाएगी. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें: महिला मेयर का बयान, बोलीं- ऐसा कानून बने कि हिंदू का मकान मुस्लिम न खरीद पाएं

सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े थे 4 आतंकी
गौरतलब है की मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठनों ने जुड़े आतंकवादियों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान मुश्ताक अहमद, अजहर अहमद मीर, इरफान अहमद सोफी और अबरार अहमद मलिक के रूप में की गई है. जिसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी गई थी. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है आतंकी के चारों सहयोगियों  के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं. और इश पूरे मामले में बीरवाह पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच  में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 1984 सिख विरोधी दंगा मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जगदीश टाइटलर के खिलाफ सुनवाई