menu-icon
India Daily

Fact Check: पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल विमान को मार गिराया! यहां जानें प्रोपेगेंडा है या फिर कुछ और

पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद,पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने जवाबी हमले के झूठे दावे फैलाए. पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें श्रीनगर एयरबेस पर कथित हमले और भारतीय राफेल जेट को मार गिराने का दावा किया जा रहा है. वे मि थे ...और पढ

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
steered clear of Pakistani military installations.  पाकिस्तानी मीडिया के झूठे दावों का पर्दाफाश
Courtesy: Social Media

भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई सटीक हवाई हमलों के बाद, पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलाए जा रहे कई झूठे दावों का प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने खंडन किया है. इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है और ये भ्रामक सूचनाओं के आधार पर फैलाए जा रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर शामिल थे. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर चार स्थानों और PoK में पांच स्थानों पर सटीक हमले किए. केंद्र सरकार ने साफ किया कि यह ऑपरेशन "केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक" था, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को जानबूझकर निशाना नहीं बनाया गया. 

पाकिस्तानी दावों की क्या है सच्चाई?

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स, विशेष रूप से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) से जुड़े खातों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत के 15 जगहों पर हमले किए, जिसमें श्रीनगर एयरबेस पर हमला और भारतीय सेना की सुविधाओं व लड़ाकू विमानों को नष्ट करने की बात शामिल थी. PIB की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इनके समर्थन में कोई विश्वसनीय सबूत, जैसे सैटेलाइट इमेजरी या वैरीफाइड वीडियो फुटेज, मौजूद नहीं हैं.

जानिए PIB ने क्या कहा?

दरअसल, "प्रो-पाकिस्तान हैंडल्स की ओर से मौजूदा संदर्भ में पुरानी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. सावधान रहें!" PIB ने यह भी साफ किया कि एक पुरानी तस्वीर, जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाया गया है, उसको यह दावा करके प्रचारित किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने हाल ही में बहावलपुर के पास ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया. हालांकि, PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया है.

श्रीनगर एयरबेस पर हमले का वायरल वीडियो

वहीं, एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तान वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया. PIB की फैक्ट-चेक यूनिट ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो वास्तव में 2024 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए सांप्रदायिक संघर्ष का है. PIB ने जोर देकर कहा कि ज्यादातर प्रसारित वीडियो या तो पुराने हैं, असंबंधित हैं, या डिजिटल रूप से हेरफेर किए गए हैं.
 
PIB का आधिकारिक बयान
 
"कई प्रो-पाकिस्तान हैंडल्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाया। यह वीडियो पुराना है और भारत से नहीं है. यह वीडियो 2024 में खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुए सांप्रदायिक संघर्ष का है. केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.

भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की अपील

PIB ने जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें. यह कदम न केवल जनता को सही जानकारी देने के लिए है, बल्कि सीमा पार से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण है.