menu-icon
India Daily

'शायद दुनिया के सबसे अच्छे लोग', एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने किए राम मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन

एरोल मस्क, जो सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार हैं, 1 जून से 6 जून तक भारत दौरे पर हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musks father Errol Musk visited Ram Mandir and Hanuman Garhi Mandir

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार को अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर का दर्शन किया. भारत की संस्कृति और आतिथ्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत अच्छा और अद्भुत महसूस कर रहा हूं.” उन्होंने भारत को “अद्भुत स्थान” करार देते हुए कहा, “भारत एक अद्भुत जगह है. जितने संभव हो उतने लोगों को भारत आना चाहिए. यहां के लोग प्रेम और दयालुता से भरे हैं, शायद दुनिया में सबसे अच्छे लोग. मेरे देश में भी बहुत सारे भारतीय हैं, इसलिए मैं भारतीय संस्कृति से परिचित हूं.”

भारतीय संस्कृति की प्रशंसा
एरोल मस्क ने भारतीय लोगों की दयालुता और आतिथ्य की सराहना की और कहा, “भारत एक अद्भुत जगह है. जितने संभव हो उतने लोगों को भारत आना चाहिए. यहां के लोग प्रेम और दयालुता से भरे हैं, शायद दुनिया में सबसे अच्छे लोग. हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है. मुझे लगता है कि भारत-अमेरिका संबंध बहुत अच्छे होंगे.” उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क भी इस दौरे में उनके साथ थीं.

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, “एरोल मस्क आज दोपहर अयोध्या का दौरा करेंगे.” एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अयोध्या में पहले से ही तीन स्तर की उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम और सीसीटीवी निगरानी शामिल है.” उन्होंने बताया कि मौजूदा सुरक्षा उपाय पर्याप्त हैं, इसलिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की जाएगी.

भारत में व्यापारिक योजनाएं
एरोल मस्क, जो सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार हैं, 1 जून से 6 जून तक भारत दौरे पर हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “उनका दौरा भारत में हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने पर केंद्रित है.” सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया भी बुधवार को राम मंदिर का दर्शन करेंगे.

ताजमहल दौरा रद्द
हालांकि, एरोन मस्क का आगरा में ताजमहल देखने का कार्यक्रम क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण रद्द हो सकता है.