menu-icon
India Daily

जयपुर में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, किया गया हनुमान चलीसा का पाठ

Jaipur: भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सुबह के 4 बजकर 9 मिनट से लेकर 4 बजकर 25 मिनट के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
जयपुर में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, किया गया हनुमान चलीसा का पाठ

नई दिल्ली. Jaipur: जयपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

सुबह के 4 बजकर  9 मिनट से लेकर 4 बजकर 25 मिनट के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए.  बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 10 किलोमीटर थी.

हनुमान चलीसा का पाठ

तेज झटकों से हिली जयपुर की धरती में आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर आ गए. बाहर आने के बाद लोग एक दूसरे से बात चीत करते दिखे. गलियों में लोगों की भीड़ दिखी. इस दौरान गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया .

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भूकंप के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं!”

ख़बरों के मुताबिक भूकंप का पहला झटका 4 बजकर 9 मिनट, दूसरा झटका 4 बजकर 23 मिनट और तीसरा झटका 4 बजकर 25 मिनट के आसपास आया. भूकंप के झटकों से सहमें लोग सड़क पर निकल कर एक दूसरे से हाल चाल जाना और कुछ देरकर बाहर ही ठहरे रहे.

तेज आवाज

स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के झटकों के बाद  विस्फोटक आवाज सुनाई दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भूकंप के झटकों के बाद एक कार और माकान हिलता हुआ दिखाई दिया.