नई दिल्ली. Jaipur: जयपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 बताई जा रही है. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
सुबह के 4 बजकर 9 मिनट से लेकर 4 बजकर 25 मिनट के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के 3 झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 10 किलोमीटर थी.
हनुमान चलीसा का पाठ
तेज झटकों से हिली जयपुर की धरती में आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर आ गए. बाहर आने के बाद लोग एक दूसरे से बात चीत करते दिखे. गलियों में लोगों की भीड़ दिखी. इस दौरान गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया .
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भूकंप के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं!”
जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 20, 2023
I hope you all are safe!
#Jaipur #earthquake #Rajasthan
ख़बरों के मुताबिक भूकंप का पहला झटका 4 बजकर 9 मिनट, दूसरा झटका 4 बजकर 23 मिनट और तीसरा झटका 4 बजकर 25 मिनट के आसपास आया. भूकंप के झटकों से सहमें लोग सड़क पर निकल कर एक दूसरे से हाल चाल जाना और कुछ देरकर बाहर ही ठहरे रहे.
तेज आवाज
#earthquake tremors felt in Jaipur this morning caught on our camera! pic.twitter.com/PhMCkpjymY
— Ajish Nair (@AjishNairP) July 20, 2023
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के झटकों के बाद विस्फोटक आवाज सुनाई दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भूकंप के झटकों के बाद एक कार और माकान हिलता हुआ दिखाई दिया.