दुर्गापुर रेप पीड़िता अस्पताल से हुई डिस्चार्ज, लेकिन पश्चिम बंगाल छोड़ने पर लगी पाबंदी, जानें क्यों
Durgapur Rape: पीड़िता के पिता ने पहले कहा था कि वह अपनी बेटी को लेकर ओडिशा लौटना चाहते हैं और पश्चिम बंगाल वापस नहीं आएंगे.
Durgapur Rape: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की MBBS छात्रा, जिसके साथ पिछले सप्ताह कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ था, को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि, पुलिस जांच के लिए उसे राज्य में रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि वह कॉलेज हॉस्टल में रहेगी या दुर्गापुर में किराए का आवास लेगी.
पीड़िता के पिता की मांग
पीड़िता के पिता ने पहले कहा था कि वह अपनी बेटी को लेकर ओडिशा लौटना चाहते हैं और पश्चिम बंगाल वापस नहीं आएंगे. उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से बेटी को ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित करने में मदद मांगी थी. माझी ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 अक्टूबर की रात जंगल क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच जारी है. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दोबारा दौरा किया. पीड़िता के पुरुष मित्र के बयान में असंगतियां पाई गई हैं, जो उस रात उसके साथ था. अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कॉलेज का एक छात्र भी शामिल है.
ममता बनर्जी के बयान पर बवाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पीड़िता रात 12:30 बजे कैंपस से निकली थी, जबकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वह शाम 8 बजे बाहर गई थी. इस बयान की विपक्षी नेताओं और महिला अधिकार समूहों ने "असंवेदनशील" और "पीड़िता को दोषी ठहराने" वाला करार दिया.
कहां तक पहुंची जांच
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की कि फोरेंसिक टीमें बार-बार घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गवाहों के बयानों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है. ओडिशा सरकार ने जांच पूरी होने पर छात्रा के स्थानांतरण में मदद का वादा किया है.