पीएम मोदी के संबोधन के ठीक बाद सांबा में स्पॉट किया गया पाकिस्तानी ड्रोन, होशियारपुर में सुनाई दी धमाकों की आवाज
सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के ठीक बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत सामने आई. जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका.

x
Drone spotted in Samba: सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के ठीक बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत सामने आई. जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. इस दौरान आसमान में लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ भी सुनी गई.
ANI के ताजा ट्वीट के मुताबिक सांबा में ड्रोन गतिविधि के बाद, अब पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है. भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए है. उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है.