'अगर पानी नहीं मिला तो...', दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने अब PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जारी जल संकट के बीच राजनीति भी चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. AAP आरोप लगा रही है कि बीजेपी की हरियाणा सरकार पानी नहीं दे रही है. अब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें. आतिशी ने यह भी कहा है कि अगर पानी नहीं मिला तो वह 21 जून से सत्याग्रह शुरू कर देंगी. दूसरी तरफ, यमुना का जलस्तर लगातार कम होने से दिल्ली के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली के लोग पानी के लिए प्यासे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार कभी हरियाणा सरकार को कोस रही है तो कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर साजिश का आरोप लगा रही है. बीजेपी और कांग्रेस भी सड़क पर उतर गई हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. अब दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख डाली है. आतिशी ने इस चिट्ठी में मांग की है कि दिल्ली को पानी मुहैया करवाया जाए. इतना ही नहीं, आतिशी ने यह भी कह दिया है कि अगर दिल्ली को पानी नहीं मिला तो वह 21 जून से सत्याग्रह पर बैठ जाएंगी. आतिशी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलवाएं.

दरअसल, दिल्ली में यमुना नदी पर बने वजीराबाद बैराज से ही कई वाटर प्लांट को पानी की सप्लाई होती है. इस साल यमुना का जलस्तर कम हो गया है. इस पर दिल्ली की सरकार का कहना है कि हरियाणा से उसके हिस्से का पानी ही नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते पानी की कमी हो रही है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से उसके हिस्से का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. इसी मामले में अब आतिशी ने पीएम मोदी से मदद मांगी है.

चिट्ठी में क्या लिखा?

आतिशी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'दिल्ली में इतनी गर्मी पिछले 100 सालों में नहीं पड़ी. ऐसे में पानी की जरूरत बढ़ गई है और दिल्ली में पानी की कमी हो गई है. दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है, इसमें से 613 MGD पानी हरियाणा से आता है. दिल्ली को 100 MGD पानी कम मिल रहा है. एक एमजीडी पानी से 28,500 लोगों को पानी मिलता है.यानी हरियाणा सरकार ने कुल 28 लाख लोगों का पानी रोक दिया है.'

आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी देते हुए लिखा है, 'हमारे प्रयासों के बावजूद हरियाणा सरकार 100 एमजीडी पानी भी नहीं दे रही है. हाथ जोड़कर आपसे विनती है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी दिलाएं. पानी न मिलने की स्थिति में 21 जून से मुझे पानी के लिए सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ेगा. मेरे शरीर को चाहे कितना भी कष्ट हो लेकिन अब दिल्ली वालों का कष्ट मैं सहन नहीं कर सकती हूं.'