दिल्ली में हवाई हमले से बचने के लिए सायरन बजा, वीडियो में देखें टेस्टिंग
देश की राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में लगे हवाई हमले के सायरन की टेस्टिंग चल रही है. ऐसे में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौके पर मौजूद हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार (9 मई) को आईटीओ स्थित बहुमंजिला पीडब्ल्यूडी भवन की छत पर लगे हवाई हमले के सायरन का परीक्षण किया. यह परीक्षण दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ और 15-20 मिनट तक चला. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिसाइल हमलों और गोलाबारी से और गहरा गया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
जनता से शांति बनाए रखने की अपील
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने जनता से अपील की है कि परीक्षण के दौरान घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.” एक अधिकारी ने कहा, “यह एक नियमित अभ्यास है, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में तैयारियों को परखना है. गुरुवार रात (8 मई) को पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों से सीमावर्ती क्षेत्रों पर हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने सरकारी कार्यालयों, जल और सीवेज उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी मिशनों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. इस दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया है. रात के समय गश्त को और तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही बाजारों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, पार्कों और मेट्रो स्टेशनों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.
पुलिस की छुट्टियां रद्द, हर स्थिति के लिए तैयार
तनाव बढ़ने के बीच गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गईं. क पुलिस सूत्र ने कहा, “हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. इस दौरान सभी जोन के विशेष आयुक्त अपने उपायुक्तों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.