Bihar Assembly Elections 2025

AAP-कांग्रेस का असली दुश्मन कौन? संजय राउत की नसीहत! नहीं समझे तो सब बेकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले  AAP और कांग्रसे के बीच तकरार बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दोनों दलों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर अपने असली दुश्मन की पहचान नहीं है तो सब बेकार है.

Imran Khan claims
x

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन के दो प्रमुख दल- आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दोनों पार्टियों को महत्वपूर्ण सलाह दी है. राउत ने कहा कि कांग्रेस और AAP को यह समझना चाहिए कि उनका असली दुश्मन कौन है. अगर यह बात साफ नहीं हो पाई, तो उनकी राजनीतिक कोशिशें बेकार साबित होंगी. 

राउत ने कहा, "कांग्रेस और AAP दोनों का पुराना विवाद है, लेकिन अब उन्हें यह तय करना होगा कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है या एक-दूसरे से." उन्होंने यह भी जोर दिया कि दोनों दलों को 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा होने के नाते एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी मुकाबला करना चाहिए. राउत के अनुसार, अगर दोनों दलों को यह समझ नहीं आता, तो उनका आपसी संघर्ष गठबंधन को कमजोर बना सकता है. 

कांग्रेस-बीजेपी की सांठगांठ!

इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस ने एक श्वेतपत्र जारी कर AAP और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा था, जिसके बाद AAP ने कांग्रेस से अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. AAP का आरोप है कि कांग्रेस दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रही है. वहीं, राउत ने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि AAP ने दिल्ली और पंजाब में उसका प्रभाव कम किया है, जिससे कांग्रेस आहत है. 

AAP ने 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

राउत के बयान ने दोनों दलों को फिर से एकजुट होने और बीजेपी के खिलाफ अपनी रणनीति को स्पष्ट करने का संकेत दिया है, ताकि आगामी चुनावों में वे एक साथ मजबूत होकर सामने आ सकें. फिलहाल, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अगले साल दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं, जबकि अन्य पार्टियां धीरे-धीरे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही हैं.

India Daily