Delhi Assembly Election: दिल्ली की राजनीति में जो कभी नहीं हुआ वो अरविंद केजरीवाल ने किया, रेवड़ियों पर भरोसा है खास रणनीति की वजह!
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार अरविंद केजरीवाल का कॉन्फिडेंस काफी हाई नजर आ रहा है. चुनावी घोषणा से पहले ही उन्होंने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.
Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने आज अंतिम 38 नामों की लिस्ट के साथ अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जबकि कांग्रेस ने अब तक तक 21 और बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा चुनाव अभी घोषित भी नहीं हुए और एक सत्ताधारी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.
आम आदमी पार्टी को जल्दी टिकट घोषित करने का यह फायदा मिल सकता है कि उसके उम्मीदवार अब पूरी ताकत से विधानसभा में अपने प्रचार में जुटेंगे, जबकि भाजपा और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की इस रणनीति से यह फायदा मिल सकता है कि वो अपने कैंडिडेट AAP के कैंडिडेट और समीकरण देखकर घोषित कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - 'केजरीवाल हटाओ'. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - 'केजरीवाल को खूब गाली दी.'
केजरीवाल का बीजेपी पर तंज
केजरीवाल ने कहा कि 'हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विजन है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.'
कालगाजी से चुनावी मैदान में आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी लगातार दूसरी बार कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार चौथी बार ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार बनाए गए हैं. सोमनाथ भारती भी लगातार चौथी बार मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे. मटिया महल सीट से शोएब इकबाल चुनाव लड़ेंगे. दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से फिर उम्मीदवार बनाए गए हैं.
17 विधायकों के कटे टिकट
कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदनलाल की टिकट काटी गई, पार्टी में आज ही शामिल हुए रमेश पहलवान को टिकट दिया गया. उत्तम नगर से नरेश बालियान की पत्नी पूजा नरेश बालियान को टिकट दिया गया है. अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
और पढ़ें
- Year Ender Politics 2024: राहुल ने प्रियंका गांधी के लिए खोला संसद का दरवाजा, मां सोनिया की सीट चुनकर बहन को सौंपी दक्षिण की कमान
- Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर को पूरा देश मनाएगा विजय दिवस, जानें गौरवपूर्ण दिन का इतिहास और महत्व
- Watch: लाइव आकर लड़की ने दिखाया तमंचा, UP की लड़की की दबंगई देख कांप उठे फॉलोवर्स, रिवॉल्वर रानी का Video मचा रहा तहलका