Delhi After Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को नींद से जगा दिया. भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था, और इसके झटके नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक महसूस किए गए. हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन साझा कीं, जिसमें कई ने इस भूकंप को 'अब तक का सबसे डरावना अनुभव' बताया.
इस भूकंप के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात थी—एक असामान्य, गड़गड़ाहट जैसी आवाज़, जिसे कई निवासियों ने सुना. कुछ लोगों ने इसे 'भूकंप के नीचे से आने वाली आवाज' बताया, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'ऐसा लगा जैसे गॉडजिला शहर के नीचे से गुजर गया हो.'
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.0 jolts the national capital and surrounding areas | At New Delhi railway station, a vendor Anish says, "Everything was shaking...customers started screaming..." pic.twitter.com/cSgt2BZaS5
— ANI (@ANI) February 17, 2025
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, "I was in the waiting lounge. All rushed out from there. It felt as if some bridge had collapsed..." pic.twitter.com/I5AIi31ZOd
— ANI (@ANI) February 17, 2025
एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार बिना अलार्म के जागा, और वो भी एक गड़गड़ाहट की तेज आवाज के साथ!'
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, "Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking..." pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
— ANI (@ANI) February 17, 2025
वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट किया, 'यह सिर्फ 4.0 नहीं हो सकता, झटके बहुत ज्यादा तेज थे. पहली मंजिल भी हिल रही थी.'
Earthquake in Delhi NCR pic.twitter.com/XQwyhc8PvI
— Navneet K Singh (@Navneet_K_Singh) February 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम आतिशी ने भी सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. दिल्ली पुलिस ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने की सलाह दी.
भूकंप के तेज झटकों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री घबरा गए और वेटिंग लाउंज से बाहर भागने लगे. एक यात्री ने कहा, 'ऐसा लगा जैसे पुल गिर गया हो.' वहीं, एक विक्रेता ने बताया कि लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, और स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.