भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (22 अगस्त) को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मुनीर के ‘फरारी-डंपर’ बयान को पाकिस्तान की विफलताओं का “इकबाल” करार दिया. रक्षा मंत्री ने इस टिप्पणी को भारत की प्रगति और पाकिस्तान की पिछड़न के बीच स्पष्ट अंतर की स्वीकारोक्ति बताया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कहा,“सबने कहा कि अगर दो देश एक साथ आजाद हुए, और एक देश ने मेहनत, ठोस नीतियों और दूरदर्शिता से अपनी अर्थव्यवस्था को ফरारी की तरह बनाया, जबकि दूसरा देश अभी भी डंपर की स्थिति में है, तो यह उनकी अपनी नाकामी है. मैं असीम मुनीर के इस बयान को भी एक इकबाल के रूप में देखता हूं. यह टिप्पणी मुनीर के इस महीने की शुरुआत में दिए गए बयान के जवाब में आई.
जानिए पाकिस्तान के सेना चीफ मुनीर ने क्या दिया विवादित बयान?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी टिप्पणी को स्वयं “अशिष्ट उपमा” करार देते हुए कहा था, “भारत एक चमकती मर्सिडीज है, जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, जबकि हम कंकड़-पत्थर से भरा डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराए, तो नुकसान किसका होगा? उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हुई थी. जहां पर कई यूजर्स ने इसे पाकिस्तान की छवि को खराब करने वाला और भारत की प्रगति को अनजाने में स्वीकार करने वाला बयान बताया.
भारत की प्रगति पर गर्व
राजनाथ सिंह ने अपने बयान में भारत की आर्थिक और सामरिक प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी नीतियों और मेहनत के दम पर वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति हासिल की है. वहीं, मुनीर का बयान पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों को उजागर करता है. इस टिप्पणी ने न केवल भारत-पाकिस्तान के बीच विकास की खाई को बताया है, बल्कि सोशल मीडिया पर बड़ी बहस भी छेड़ दी है.