Cyclone Remal Effect: तेज हवाओं के साथ बारिश, साउथ बंगाल में NDRF की 14 टीमें तैनात, रेमल चक्रवात को लेकर क्या हैं अपडेट्स?

Cyclone Remal Effect: बंगाल की खाड़ी में इस साल के पहले चक्रवात रेमल ने दस्तक दे दी है. रेमल चक्रवात कुछ देर पहले पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा चुका है.

Imran Khan claims
फोटो क्रेडिट- डीडी न्यूज

Cyclone Remal Effect: पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से चक्रवात रेमल के टकराने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए साउथ बंगाल में NDRF की 14 टीमें तैनात की गई है. उधर, चक्रवात रेमल को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक की. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की. तेज हवाओं और बारिश के कारण साउथ बंगाल में हवाई और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं. करीब 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया भी गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद ये उत्तर-पूर्व की ओर जाएगा. थोड़ी देर बाद साइक्लोनकमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. साउथ कोलकाता के डीसी प्रियब्रत रॉय के मुताबिक, कुछ इलाकों में शेड, पेड आदि के गिरने की खबर है. ऐसे इलाकों में कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, कोलकाता नगर निगम की टीम पहुंची हुई है और स्थिति पर नजर रख रही है. 

फिलहाल, कोलकाता में बारिश जारी है. राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने सतर्क रहने और SOP के पालन की अपील की है. आज दोपहर तक पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली में भारी बारिश जारी की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, नादिया में भारी से बहुत भारी और झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

India Daily