Bigg Boss 19

'सारे चैप्टर खत्म कर दिए...', गुस्से में बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट; वजह जानकर चौंक जाएंगे

ओडिशा के कटक शहर के पुरानी जेल कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात एक युवक ने अपने पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई.

Pinterest
Princy Sharma

कटक: ओडिशा के कटक शहर में पुरानी जेल कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात एक भयानक और दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक युवक ने अपने पिता और सौतेली मां की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे आलोक कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. 

मृतकों की पहचान दीपक कुमार दास और उनकी दूसरी पत्नी रीटरानिया दास के रूप में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दर्दनाक हत्याकांड पारिवारिक झगड़े और संपत्ति से जुड़े गहरे तनाव के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे आलोक का अपने पिता और सौतेली मां से जोरदार झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते खूनी हिंसा में बदल गया.

हथियार से सौतेली मां पर किया हमला

गुस्से से बेकाबू आलोक ने पहले एक तेजधार हथियार से अपनी सौतेली मां रीटरानिया दास पर हमला किया और उन्हें मौके पर ही मार डाला. जब उसके पिता दीपक कुमार दास बीच-बचाव करने आए, तो आरोपी बेटे ने उन पर भी बेरहमी से हमला किया और उनकी भी हत्या कर दी.

'सारे चैप्टर खत्म कर दिए...'

घटना का एक और सबसे चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी सौतेली मां की हत्या करने के बाद, आरोपी आलोक ने अपनी पत्नी को फोन किया और बेहद ठंडे लहजे में कहा, 'आज मैंने सारे चैप्टर खत्म कर दिए.' आलोक के इस बयान ने पुलिस और रिश्तेदारों को और भी सदमे में डाल दिया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने हत्या की पहले से योजना बनाई होगी.

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची 

वारदात की सूचना मिलते ही दरगाह बाजार थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. घर की गहन तलाशी ली गई और साक्ष्य जुटाए गए. एसीपी जोन-2 गिरीजा शंकर चक्रवर्ती ने पुष्टि करते हुए बताया, 'हमें दो शव मिले हैं और शुरूआती जांच से यह साफ है कि बेटा ही इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. आगे की जांच जारी है.' पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संपत्ति का विवाद कितना गहरा और पुराना था और क्या आलोक ने यह हत्या सोच-समझकर की थी.