'नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है', ट्रंप के 25% टैरिफ बम के अतिरिक्त जुर्माने के ऐलान के बाद कांग्रेस का तंज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा की है. ट्रंप के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा गया है 'ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी. नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा की है. ट्रंप के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा गया है 'ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी. नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है.
इसके साथ ही यह भी लिखा गया कि 'मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया, लपक-लपककर गले मिले, फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया. आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया. भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, जिससे अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में दिक्कत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से लगातार हथियार खरीद रहा है, जो मौजूदा वैश्विक हालात में सही नहीं है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, अमेरिका ने भारत पर यह टैरिफ लगाने का फैसला लिया है. इसी को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया है.
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन अब ट्रंप ने एकतरफा कदम उठाते हुए यह फैसला सुना दिया. इस बीच बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई करेगी और अमेरिकी प्रशासन से बातचीत करेगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से बाजार में चीजें महंगी हो सकती हैं, इसलिए इसके असर का अध्ययन करना जरूरी होगा. उन्होंने आगे कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टैरिफ लगाया गया है. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को जल्द ही इसका एहसास होगा और वे इस फैसले को वापस ले लेंगे."