Lok Sabha Elections 2024 Ipl 2024

प्राउड इंडियन... अलग देश की मांग वाले कांग्रेस MP के बदले सुर, कौन हैं DK सुरेश?

गुरुवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, डीके सुरेश ने कहा था कि दक्षिण भारत के साथ अन्याय हो रहा है, क्योंकि केंद्र दक्षिणी राज्यों के लिए निर्धारित धनराशि को उत्तर भारत में भेज रहा है. डीके सुरेश ने कहा कि हिंदी क्षेत्र ने दक्षिण भारत पर जो स्थिति थोप दी है, उसके परिणामस्वरूप अलग देश मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

Om Pratap
LIVETV

Congress MP said Proud Indian after separate country Remark: कर्नाटक कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने एक विवादित पोस्ट करते हुए 'अलग देश' की मांग कर दी. जब उनके पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांगते हुए यूटर्न लिया और कहा कि प्राउड इंडियन... प्राउड कांग्रेसी. दरअसल, डीके सुरेश ने कल यानी गुरुवार को बजट पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि साउथ इंडिया के साथ न्याय नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो कुछ साउथ इंडिया को मिलना चाहिए था, उसे नॉर्थ इंडिया में बांटा जा रहा है. अगर मेरी बातों को नजरअंदाज किया गया तो हम दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग के लिए मजबूर होंगे.

कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की इस पोस्ट पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी और उन्हें निशाने पर लिया. कर्नाटक भाजपा ने एक्स पोस्ट में कहा कि कांग्रेस अब भारत को फिर से विभाजित करने की खतरनाक साजिश रच रही है. भारतीयों की ओर से लगातार अस्वीकृति का सामना करते हुए, कांग्रेस अब अलगाववाद का बीजारोपण कर रही है. नेहरू की विरासत का अनुसरण करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने अलग देश की मांग की है. अगर कांग्रेस नेता भारत में नहीं रहना चाहते हैं, तो उनका भारत छोड़ने और अपनी 'मातृभूमि' इटली चले जाने के लिए स्वागत है.

डीके सुरेश ने क्या कहा था?

गुरुवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, डीके सुरेश ने कहा था कि दक्षिण भारत के साथ अन्याय हो रहा है, क्योंकि केंद्र दक्षिणी राज्यों के लिए निर्धारित धनराशि को उत्तर भारत में भेज रहा है. डीके सुरेश ने कहा कि हिंदी क्षेत्र ने दक्षिण भारत पर जो स्थिति थोप दी है, उसके परिणामस्वरूप अलग देश मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. डीके सुरेश के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी आलोचना की, तेजस्वी सूर्या और आर अशोक सहित पार्टी नेताओं ने डीके सुरेश पर फूट डालो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया. 

आखिर कौन हैं डीके सुरेश?

दक्षिण भारत के रूप में अलग देश की मांग और फिर अपने बयान पर माफी मांगने वाले डीके सुरेश कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं. डीके सुरेश कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं. बता दें कि डीके सुरेश कर्नाटक से कांग्रेस के इकलौते सांसद भी हैं. डीके सुरेश की राजनीतिक पारी की शुरुआत 2013 में उस वक्त हुई थी, जब मई 2013 में हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली. 

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में डीके सुरेश ने खुद को 85.87 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बताया था, लेकिन पांच साल बाद ही यानी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने खुद को 338 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बताया. यानी पांच साल में उनकी संपत्ति तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई. डीके सुरेश ने चुनावी हलफनामे में खुद को किसान और बिजनेसमैन बताया है.