AQI

कांग्रेस नेता की 'ओछी' हरकत, दिल्ली ब्लास्ट पीड़ित के साथ पीएम मोदी की तस्वीर की एडिट

पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से कुछ दिनों पहले मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात की तस्वीर को एडिट करते हुए कांग्रेस की महिला नेता ने मजाक बनाया है.

X Grab (@NayakRagini)
Shanu Sharma

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में 13 लोगों की जान चली गई. एक ओर इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की पीड़ितों के जख्मों का मजाक बना रहे हैं. कांग्रेस की एक महिला नेता सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्होंने इस त्रासदी से पीड़ित के साथ-साथ पीएम मोदी का भी मजाक बनाया है. 

कांग्रेस नेता ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दोनों की तस्वीर साझा की और कहा कि हंसते-हंसते मेरे पेट में दर्द हो गया है. उनके इस पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है और लोगों ने उनपर अमानवीय होने का आरोप लगयाा है. 

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने एक्स पर अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पीएम मोदी के साथ दिल्ली ब्लास्ट का पीड़ित भी नजर आ रहा है. लेकिन इस वीडियो की खासियत इसमें लगी आवाज है. वीडियो को एडिट करते हुए इसमें राजू श्रीवास्तव का एक चुटकुला लगाया गया है.

रागिनी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं कि हंस-हंस कर पेट में दर्द हो चुका है. साथ में कुछ हंसी वाले इमोजी भी जोड़े गए. इस वीडियो को शेयर करने के बाद नायक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में गुस्सा जाहिर किया. 

लोगों का फूंटा गुस्सा 

रागिनी नायक के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि नायक जी आप मजाक अच्छा कर लेती हैं, लेकिन इसका भी एक समय होता है. इस दर्दनाक घटना का मजाक बनाना कितना सही है आप सोच सकती है. यूजर ने आगे लिखा कि आप सोच कर देखें कि जिसका परिवार गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है उसके ऊपर क्या बीत रही होगी. दूसरे यूजर ने लिखा कि एक प्रधानमंत्री जी उनके साथ हैं, वहीं कांग्रेस नेता को यह मजाक लग रहा है. वहीं तीसरे यूजर ने कांग्रेस पार्टी का मजाक बनाते हुए लिखा कि कांग्रेस खुद कॉमेडी बन चुकी है, लोग इनपर हंसते हैं. वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस की विफलता के पीछे इनकी असंवेदनशीलता का कारण बताया है. बता दें कि दिल्ली में हुई त्रासदी में 13 लोगों की जान चली गई थी, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों से मिलने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल पहुंचे थे.