विवादों में कॉमेडियन कुणाल कामरा, टी शर्ट से उड़ाया आरएसएस का मजाक, आगबबूला हुई बीजेपी
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर RSS का मजाक उड़ाने वाली टी शर्ट पहनकर फोटो पोस्ट की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. BJP और शिवसेना दोनों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपनी बेबाक टिप्पणियों और राजनीतिक व्यंग्य की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वह एक नए विवाद में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसी टी शर्ट पहने फोटो शेयर की, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS का मजाक उड़ाया गया था. पोस्ट सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई और BJP नेताओं ने इसे सीधा अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कामरा की इस पोस्ट को आपत्तिजनक बताया और साफ कहा कि ऐसे कंटेंट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
कुणाल कामरा की पोस्ट पर BJP के वरिष्ठ नेता का रिएक्शन
कुणाल कामरा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर ने कहा, पुलिस ऐसे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी. कामरा की टी शर्ट पर एक कुत्ते की तस्वीर थी जिसके साथ RSS का जिक्र था. इसे BJP और उसके समर्थकों ने सीधे वैचारिक संगठन पर हमला माना.
शिवसेना ने भी उठाई कड़ी आपत्ति
BJP की सहयोगी शिवसेना भी इस विवाद में कूद पड़ी है. पार्टी के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि इस तरह के पोस्ट पर RSS को सख्त प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे को टारगेट किया था और अब उन्होंने सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है. BJP को इसका जवाब देना चाहिए' शिरसाट ने साथ ही यह भी याद दिलाया कि कामरा पहले भी राजनीतिक नेताओं पर तीखी टिप्पणियां कर चुके हैं.
मार्च में कुणाल कामरा तब विवादों से घिर गए थे जब उन्होंने अपने शो में एक मशहूर हिंदी फिल्म का गाना बदलकर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तंज किया था. इस पर शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता नाराज हो गए थे और मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और उसके परिसर में स्थित होटल को नुकसान पहुंचाया था. यह वही जगह थी जहां कामरा का शो आयोजित हुआ था.
और पढ़ें
- क्या है 10 सर्कुलर रोड विवाद? 20 साल बाद जानिए लालू परिवार से क्यों छिन रहा ‘राजनीतिक गढ़’ बंगला
- चीन में अंतिम संस्कार के नियमों में बदलाव! ग्रामीणों ने क्यों दी जिनपिंग के पूर्वजों की कब्रें खोदने की चेतावनी? जानें
- संविधान दिवस आज, भारत को जोड़ने वाली आजादी की लिखित आवाज; जानिए कितने दिनों में हुआ था तैयार