दिल्ली में कंपकंपा देने वाली ठंड का कहर जारी, 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट; पहाड़ों पर भारी बर्फबारी

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. 16 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड रहेगी, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और छह राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: जनवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही उत्तर भारत में ठंड और ज्यादा तीखी हो गई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक शीतलहर लोगों को कंपकंपा रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी है. आज यानी 16 जनवरी को भी मौसम का मिजाज राहत देने वाला नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सख्त पहरा

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की धूप निकल सकती है. हालांकि ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राजधानी को शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

पंजाब-हरियाणा में पारा शून्य के करीब

पंजाब और हरियाणा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाया है. हिसार में तापमान गिरकर 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी नीचे है. नारनौल और नूंह जैसे इलाकों में भी ठंड बेहद तीखी रही. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ.

कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर

कश्मीर घाटी में तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन पारा अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण ठंड के कारण डल झील समेत कई जलाशयों का पानी जम गया है. घाटी में इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर चल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा ठंड और बर्फबारी होती है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 16 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम और ज्यादा बिगड़ सकता है.

कोहरा और शीतलहर से बढ़ेगी मुश्किल

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले कई दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दृश्यता शून्य तक पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.