'अगर वे पहलगाम में हमला नहीं करते तो ये दिन नहीं आता', ऑपरेशन सिंदूर पर CM उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा
CM Omar Abdullah on Airstrike: भारतीय सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया है.

CM Omar Abdullah on Airstrike: भारतीय सेना ने आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए बुधवार रात एयरस्ट्राइक कर की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की 4 जगहों पर सटीक हमले किए, जबकि पांच टारगेट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित थे.
इसे लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी राय देते हुए हमले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि यही तरीका था जवाब देने का. पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया गया है, सिर्फ उन जगहों पर हमला किया गया है जहां आतंकी काम करते हैं जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है उन्हें निशाना बनाया गया. इसकी शुरुआत भी वहां से हुई. अगर वो पहलगाम में हमला नहीं करते तो ये दिन नहीं आता. यहां देखें पोस्ट-
उमर अब्दुल्ला ने की समीक्षा बैठक:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद उन्होंने बताया कि जैसा कि रिपोर्ट आ रही हैं, पाकिस्तान ने नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए अपनी हद से आगे बढ़कर काम किया है. इसलिए मैंने स्थिति का जायजा लिया है और हम स्थिति के बढ़ने के साथ ही उससे निपट रहे हैं.
Also Read
- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम बदले के लिए पीएम मोदी ने दिया ये कोडनेम, जानें देश को क्यों देना चाहते थे खास संदेश?
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
- 'सीमा पर आपकी जरुरत है', पैरा मिलिट्री फोर्स के प्रमुखों की छुट्टियां कैंसिल, गृह मंत्री अमित शाह ने ड्यूटी पर वापस बुलाया