Year Ender 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हुए CM उमर अब्दुल्ला, J-K में ये काम कराने के लिए की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफ में पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने चुनावी वादे को पूरा किया. इसी के साथ एक बार फिर उन्होंने राज्य के दर्जे की भी कंद्र सरकार से अपील की है.

Social Media
Shanu Sharma

Jammu and Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. सोनमर्ग में उन्होंने Z Morh टनल का उद्घाटन किया है. जिससे की वहां की इन्फ्रास्ट्रक्चर को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी. सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जनता के बीच अपना संबोधन भी दिया. जिसमें सीएम अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नजर आएं. 

टनल की जरुरत को समझाते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां के लोगों को इस टनल का बहुत समय से इंतजार था. इस टनल के बनने के बाद से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब पूरे साल यहां पर्यटन होगा. सोनमर्ग को हम एक विंटर टूरिज्म की डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित कर पाएंगे. 

पीएम मोदी ने वादा किया पूरा 

सीएम उमर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपना तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यह घोषणा की थी जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे और लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने (पीएम मोदी) अपना वादा पूरा किया और चार महीने के भीतर ही चुनाव कराए गए. जिसके बाद एक नई सरकार चुनी गई और इसका नतीजा यह है कि मैं मुख्यमंत्री के तौर पर आपसे यहां बात कर रहा हूं.

राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा

सीएम अब्दुल्ला ने चुनाव प्रक्रिया की तारीफ की और कहा कि लोगों ने चुनाव में उत्साह से भाग लिया. कहीं भी किसी तरह की धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई. इसके बाद एक बार फिर सीएम उमर ने अपनी मांगो को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था लोग मुझसे इस बारे में पूछते रहते हैं. जिसपर मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही यह वादा भी पूरा किया जाएगा.